Home Photos Rashi Khanna ने एक्टिंग छोड़ने का लिया था फैसला, अब लाखों हैं फैंस।Photos
Rashi Khanna ने एक्टिंग छोड़ने का लिया था फैसला, अब लाखों हैं फैंस।Photos
Rashi Khanna Birthday: राशि खन्ना 2009 में फेमिना मैगजीन के जुलाई एडिशन में कवर गर्ल थीं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Rashi Khanna ने एक्टिंग छोड़ने का लिया था फैसला, अब लाखों हैं फैंस।Photos
(फोटो: Raashii Khanna)
✕
advertisement
Raashi Khanna Birthday: एक्ट्रेस राशि खन्ना (Raashi Khanna) आज, 30 नवंबर को अपना 33वां बर्थडे मना रहीं हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग से राशि ने फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. राशि खन्ना ने 2013 में जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'मद्रास कैफे' से बॉलीवुड में एंट्री मारा था. इसके बाद राशि खन्ना ने तमिल, तेलुगु, और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बैक टू बैक कई हिट फिल्में की. हालांकि, एक समय था जब वो एक्टिंग करियर छोड़ने की सोच रही थीं लेकिन मां के समझाने पर फैसला बदल लिया. चलिए जानते हैं राशि खन्ना की जिंदगी के बारे में...
30 नवंबर 1990 को दिल्ली में जन्मी राशि ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के सेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल से की. लेडी श्री राम कॉलेज से इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया.
(फोटो: Raashii Khanna)
राशि ने 2018 में 'इमाइका नोडिगल' के साथ तमिल डेब्यू किया. जिसमें उन्होंने अथर्व के साथ स्क्रीन साझा किया. इस फिल्म में नयनतारा भी मुख्य भूमिका में थीं.
(फोटो ः @raashiikhanna / Instagram)
ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद राशि एड फिल्म में कॉपीराइटर के रूप में अपना करियर बनना चाहती थीं.
(फोटो ः @raashiikhanna / Instagram)
राशि खन्ना 2009 में फेमिना मैगजीन के जुलाई एडिशन में कवर गर्ल थीं.
(फोटो ः @raashiikhanna / Instagram)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अपने पहले ऑडिशन में असफल होने के बाद राशि ने एक्टिंग छोड़ पढ़ाई पर ध्यान देने का मन बनाया. अपनी मां के समझाने के बाद अपना फैसला बदल दिया.
(फोटो ः @raashiikhanna / Instagram)
अजय देवगन के रुद्राः द एज ऑफ डार्कनेस से OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया.
(फोटो ः @raashiikhanna / Instagram)
राशि हाल ही में शाहिद कपूर संग 'फर्जी वेब" सीरीज में नजर आई थीं. उन्होंने अपने क्यूटनेस से सबको दीवाना बना दिया है.
(फोटो ः @raashiikhanna / Instagram)
राशि खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 1 करोड़ फॉलोअर्स हैं.
(फोटो ः @raashiikhanna / Instagram)
राशि ने 'बंगाल टाइगर' (2015), 'सुप्रीम', 'जय लावा कुसा', 'थोली प्रेमा', 'इमाइक्का नोडिगल', 'वेंकी मामा', 'प्रति रोजु पंडागे', 'थिरुचित्राम्बल' और सरदार जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है.