रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने 2016 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. महज 26 साल की उम्र और इतने कम समय में, वह तेलुगु और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्रीज में सबसे प्रभावशाली अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं. हिंदी फिल्मों में रश्मिका ने फिल्म गुड्बाय से 2022 में डेब्यू किया था.

रश्मिका की फिल्मों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने रश्मिका को इस इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में से एक के रूप में स्थापित किया हैं.

पुष्पा: 2021 के आखिर में आई फिल्म पुष्पा अपने गाने की वजह से काफी सुर्खियों में रहीं. फिल्म में रश्मिका ने श्रीवल्ली का किरदार निभाया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

गीता गोविंदम रश्मिका की दूसरी तेलुगु फिल्म थी, जो 15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई थी. विजय देवरकोंडा के साथ उनकी पहली फिल्म थी. यह फिल्म उस समय तक उनकी सबसे बड़ी हिट थी, और तेलुगु सिनेमा में उन्हें और विजय को बड़े सितारे के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

सीता रमन

राघवपुडी के निर्देशन में बनी फिल्म सीता रमन 2022 में आई थीं. फिल्म साउथ दक्षिण भारतीय दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद हिंदी में भी रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी 1964 में स्थापित 'सीता रमन' यानी मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में रश्मिका ने एक मुस्लिम लड़की आफरीन का किरदार निभाया है.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिशन मजनू: निर्देशक सांतनु बागची के निर्देशक में बनी फिल मिशन मजनू सिल्वर स्क्रीन पर इसी साल 23 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म में रश्मिका एक अंधी का रोल करती है उनके साथ लीड रोले में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी है. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखाया पर रश्मिका की एक्टिंग काफी चर्चे में रही.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

गुड्बाय: विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म भल्ला परिवार की दिल को छू लेने वाली कहानी हैं, जिसमें अपने खास को खोने के बाद दुख और आत्म-खोज की उनकी यात्रा को दर्शाया गया है. रश्मिका ने इस फिल्म से 2022 में हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. रश्मिका उर्फ तारा फिल्म में एक वकील हैं. फिल्म में रश्मिका के साथ अमिताभ बच्चन भी मुख्य रोल में हैं.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

वारिसु: वम्सि पैदिपल्ली के निर्देशन में बनी फिल्म वारिसु में भले ही रश्मिका ने स्क्रीन स्पेस कम शेयर किया हो, लेकिन अपने भूमिका से दर्शकों का खूब ध्यान खींचा था. साल 2023 की शुरुआत में आई फिल्म एक्शन, इमोशन, कॉमेडी और रोमांस का परफेक्ट कॉम्बो थी.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT