'नेशनल क्रश' के नाम से मशहूर हुई एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) 5 अप्रैल, 2023 को अपना 27वां जन्मदिन (Rashmika Mandanna Birthday) मनाने जा रही हैं . उन्होंने महज 6 साल में ही कई हिट फिल्मों में काम किया है. हालांकि रश्मिका ने फिल्म से लेकर पर्सनल लाइफ तक लाइम लाइट बटोरीं है. तो इस खास मौके पर जानते हैं उनकी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

<div class="paragraphs"><p>(फोटोः इंस्टाग्राम/rashmika_msndanna)</p></div>

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना 5 अप्रैल, 2023 को अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.

(फोटोः इंस्टाग्राम/rashmika_msndanna)

साउथ की कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी रश्मिका मंदाना फिल्म इंडस्ट्री की ए-लिस्टर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं.

(फोटोः इंस्टाग्राम/rashmika_msndanna)

फिल्म 'पुष्पा' में 'श्रिवल्ली' का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली रश्मिका मंदाना ने  साल 2016 में कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को 'डेब्यू एक्ट्रेस' का अवॉर्ड भी मिला था. हालांकि इससे पहले साल 2014 में क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस प्रतियोगिता जीती थीं और क्लीन एंड क्लियर की ब्रांड एंबेसडर बनीं थी. जिसके बाद, 2016 में amode Bangalore’s के शीर्ष मॉडल हंट  में भाग लिया था.

(फोटोः इंस्टाग्राम/rashmika_msndanna)

फिल्म 'किरिक पार्टी' के बाद साल 2018 में रश्मिका ने पहली बार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म गीता गोविन्दम में काम किया. बता दें कि इस फिल्म के बाद दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई थी.

(फोटोः इंस्टाग्राम/rashmika_msndanna)

रश्मिका मंदाना ने अपने एक्टिंग की बदौलत इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. वहीं, 23 की उम्र में उन्हें कई लोगों ने 'नेशनल क्रश' बुलाना शुरू कर दिया था. इतना ही नहीं गूगल सर्च ने साल 2020 में रश्मिका को इंडिया की नैशनल क्रश का खिताब दिया.

(फोटोः इंस्टाग्राम/rashmika_msndanna)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5 अप्रैल, 1996 को कर्नाटक के विराजपेट में जन्मीं रश्मिका ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कर्नाटक से ही की. इसके बाद उन्होंने एम ए रमैया कॉलेज से मनोविज्ञान, पत्रकारिता और इंग्लिश लिटरेचर में बीए किया. पढ़ाई के दौरान ही रश्मिका ने मॉडलिंग करने लगीं और केवल 19 साल की उम्र में ही पहली फिल्म ऑफर हुई.

(फोटोः इंस्टाग्राम/rashmika_msndanna)

रश्मिका जितना अपने करियर को लेकर चर्चा में रही, उतनी ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट बटोरीं है. बता दें कि 21 साल की उम्र में रश्मिका 13 साल बड़े को-एक्टर रक्षित शेट्टी से शादी करना चाहती थीं. दरअसल, फिल्म 'किरिक पार्टी' के शुटिंग के दौरान रश्मिका मंदाना एक्टर रक्षित शेट्टी के काफी नजदीक आ गईं थी और दोनों एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद 3 जुलाई, 2017 को दोनों एक निजी फंक्शन में सगाई भी की, लेकिन रश्मिका और रक्षित का यह रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चला और इसके बाद अगले ही साल 2018 में दोनों ने आपसी सहमति से अपनी सगाई तोड़ ली.

(फोटोः इंस्टाग्राम/rashmika_msndanna)

रश्मिका मंदाना ने 2016 में कन्नड़ की फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अपने अभिनय की शुरुआत की. साल 2018 में रश्मिका ने तेलुगू सिनेमा की और रुख किया और वेंकी कुदुमुला की फिल्म 'चोल' में नजर आई थी. वहीं साल 2020 में फिल्म 'गुडबाय' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया.

(फोटोः इंस्टाग्राम/rashmika_msndanna)

फिल्म 'गुडबाय' के बाद शांतनु बागची की डायरेक्ट फिल्म 'मिशन मजनू' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखीं. बता दें कि रश्मिका मंदाना अगस्त, 2023 में रणबीर कपूर के साथ एनिमल में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस टाइगर श्रॉफ के साथ रैम्बो में भी नजर आ सकती है.

(फोटोः इंस्टाग्राम/rashmika_msndanna)

एक्ट्रेस ने अपने अब तक के करियर में 15 से अधिक फिल्मों में काम की हैं, जिनमें से सिर्फ दो-तीन फिल्में ही फ्लॉप साबित हुई हैं. बाकि सभी सुपरहिट रही है.

(फोटोः इंस्टाग्राम/rashmika_msndanna)

रश्मिका मंदाना 6 साल में अपनी एक्टिंग से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को अपना दीवाना बना दिया है. उन्होंने फिल्म किरिक पार्टी, अंजनी पुत्र, गीता गोविंदम, भीष्म, डियर कॉमरेड, पुष्पा: द राइज, सुल्तान,चमक, सलिलरु नीकेवरु, देवदास,चलो, यजमान, गुडबाय, मिशन मजनू समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.  

(फोटोः इंस्टाग्राम/rashmika_msndanna)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT