Home Photos "खुश रह चीकु...": IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंची RCB, फैंस ने शेयर किए फनी और इमोशनल Memes
"खुश रह चीकु...": IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंची RCB, फैंस ने शेयर किए फनी और इमोशनल Memes
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
RCB के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद, फैंस ने शेयर किए फनी और मजेदार मीम्स। Photos
फोटो- Altered By Quint Hindi
✕
advertisement
आईपीएल (IPL) 2024 में प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला गया, जहां बेंगलुरु ने चेन्नई को 27 रन से हराते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर जमकर फनी और इमोशनल मीम्स शेयर किए जा रहे है. दोनों टीमों के फैंस प्लेऑफ के मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए पोस्ट कर रहे हैं,
आईए तस्वीरों के माध्यम से देखते हैं कि सोशल मीडिया पर क्या- क्या फनी और इमोशनल मीम्स शेयर किए गए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिली जीत के बाद एक्स के एक यूजर ने दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया जिसमें लिखा था, "आरसीबी शुरुआत के सात मैचों में, फिर वो अंतिम के सात मैचों में."
फोटो- X
एक यूजर ने एक फनी मीम्स शेयर किया जिसमें लिखा था, "खुश रह चीकु, नेशनल चैंपियन को हराया है तुने."
फोटो- X
विराट कोहली के एक फैन पेज विराट कोहली ट्रैंड्स ने लिखा, "सिर्फ प्लेऑफ में क्वालीफाई करने पर आरसीबी के फैंस जश्न मना रहे हैं, सोचिए ट्रॉफी जीतने पर क्या होगा."
फोटो- X
एक यूजर ने इमोशनल मीम्स शेयर करते हुए लिखा, "आरसीबी फैंस के लिए ये जीत किसी भी ट्रॉफी से बड़ी है, आरसीबी को बधाई."
फोटो- X
हार्दिक नामक एक यूजर ने लिखा, "बधाई हो आरसीबी," बात सिर्फ यह नहीं है कि वह जीते, बल्कि उन्होंने अपने नेट रन रेट को -1.05 से 0.46 तक पहुंचाया, जिससे उन्हें क्वालिफाई करने में मदद मिली.
फोटो- X
एक यूजर ने स्वैग वाला एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "विराट कोहली और उनकी टीम ग्राउंड से होटल जाते हुए."
फोटो - स्क्रीनशॉट/ X
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एक एक्स यूजर ने एम एस धोनी को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "अब पूर्ण विराम की तरह है उसकी कहानी, सफर हमारे महबूब का खत्म होने वाला है."
फोटो- x
एक्स के एक यूजर ने लिखा, "मैंने 17 साल के आईपीएल में कभी नहीं देखा कि फैंस प्लेऑफ में क्वालीफाई का जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतरे हों. केवल आरसीबी फैंस ही ऐसा कर सकते हैं! ट्रॉफी से बस तीन कदम दूर."
फोटो- x
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "अनबीलिवेबल क्रेज."
फोटो- x
एक एक्स यूजर ने डांस का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आरसीबी के फैंस, आरसीबी के क्वालीफाई होने के बाद."
फोटो - स्क्रीनशॉट/ X
आरसीबी ने आईपीएल के लीग चरण में सीएसके को 27 रन से हराते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 218 रनों को स्कोर खड़ा किया था, जिसका पीछा करते हुए सीएसके 191 रन ही बना सकी.