Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उखड़े पेड़-बिखरे घर.. चक्रवात 'रेमल' से बंगाल में एक की मौत, तस्वीरों में तबाही का मंजर

उखड़े पेड़-बिखरे घर.. चक्रवात 'रेमल' से बंगाल में एक की मौत, तस्वीरों में तबाही का मंजर

चक्रवात के कारण राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, जिससे कई जगह जलजमाव की स्थिति देखी गई.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>135 KM की रफ्तार से हवा चली, भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी- रेमल की तबाही का मंजर</p></div>
i

135 KM की रफ्तार से हवा चली, भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी- रेमल की तबाही का मंजर

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

तेज हवाओं और भारी बारिश के साथ चक्रवात तूफान 'रेमल' पश्चिम बंगाल के तटों से टकराया. इसके प्रभाव से कई इलाकों में बारिश हुई. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 मई को इस तूफान के कारण दीवार गिरने से 51 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इधर, बंगाल के तटीय इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान के समय हवा 135 किलोमीटर की रफ्तार से चली. जिससे कई जगह पेड़ उखड़ गए और भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. तस्वीरों के जरिए देखें रेमल के कारण क्या नुकसान हुआ है?

चक्रवात के बंगाल के तट से टकराने के बाद चली तेज हवाओं से कई जगह पेड़ उखड़ गए.

(फोटो-पीटीआई)

चक्रवात के कारण राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, जिससे कई जगह जलजमाव की स्थिति देखी गई.

(फोटो-पीटीआई)

पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने पश्चिम बंगाल में कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं.

(फोटो-पीटीआई)

कोलकाता एयरपोर्ट ने सोमवार (27 मई) सुबह तक 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित कर दिया है.

(फोटो-पीटीआई)

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 मई को 3 बजे तक पश्चिम बंगाल सरकार ने तटीय और संवेदनशील क्षेत्रों से लगभग 1.10 लाख लोगों को निकाल लिया था.

(फोटो-पीटीआई)

पीआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीषण चक्रवाती तूफान 'रेमल' से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार को बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता की.

(फोटो-पीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिपोर्ट के मुताबिक,  मछुआरों को दक्षिण बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में न जाने की सलाह दी गई है.

(फोटो-पीटीआई)

IMD ने 27 और 28 मई को असम के साथ-साथ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

(फोटो-पीटीआई)

दुकानों में घुसा बारिश का पानी.

(फोटो-पीटीआई)

दक्षिण 24 परगना में चक्रवात 'रेमल' के पहुंचने के बाद बाढ़ग्रस्त क्षेत्र. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीवार गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मोहम्मद साजिब के रूप में हुई. अधिकारियों के मुताबिक, शहर के एंटाली इलाके में बिबीर बागान में एक सीमेंट टाइल उनके सिर पर गिर गई.

(फोटो-पीटीआई)

पूर्व मेदिनीपुर के दीघा समुद्र तट पर चक्रवात रेमल के पहुंचने के बाद समुद्र की लहरें तट से टकराने लगीं.

(फोटो-पीटीआई)

चक्रवात रेमल के बाद बारिश के दौरान रेलवे स्टेशन पर एक यात्री

(फोटो-पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT