Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Renjusha Menon Death: मलयालम एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन का निधन, फ्लैट पर मृत पाई गईं

Renjusha Menon Death: मलयालम एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन का निधन, फ्लैट पर मृत पाई गईं

Renjusha Menon 'सिटी ऑफ गॉड', 'मैरीकुंडोरु कुंजाडु', 'बॉम्बे मार्च', 'कार्यस्थान', 'अथभुथा द्वीपु' सहित कई टेलीविजन शो और फिल्मों में काम कर चुकी है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Renjusha Menon Death: मलयालम एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन अपने फ्लैट पर मृत पाई गईं</p></div>
i

Renjusha Menon Death: मलयालम एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन अपने फ्लैट पर मृत पाई गईं

(फोटो- इंस्टाग्राम)

advertisement

मलयालम (Malayalam) अभिनेत्री रेन्जुशा मेनन (Renjusha Menon) 30 अक्टूबर की सुबह तिरुवनंतपुरम में अपने फ्लैट पर मृत पाई गईं. माना जा रहा है कि 35 वर्षीय अभिनेता की खुदकुशी के कारण मौत हुई है, मेनन की मौत उस फ्लैट में हुई जिसमें वह अपने पति मनोज (वो भी एक अभिनेता हैं) के साथ रहती थीं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मौत के वक्त वह आर्थिक परेशानियों से गुजर रही थीं.

मलयालम अभिनेत्री रेन्जुशा मेनन 30 अक्टूबर की सुबह तिरुवनंतपुरम में अपने फ्लैट पर मृत पाई गईं.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

कथित रूप से 35 वर्षीय अभिनेत्री  रेन्जुशा मेनन की खुदकुशी के कारण मौत हुई है.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

रेन्जुशा मेनन जिस फ्लैट में मृत पाईं गईं वह उनके पति का फ्लैट था.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेन्जुशा मेनन  आर्थिक परेशानियों से गुजर रही थीं.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि प्रारंभिक निष्कर्ष यही निकाला गया है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन अधिकारी मौत के आसपास की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं. शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, कोच्चि की रहने वाली रेन्जुशा मेनन ने टीवी धारावाहिकों में आने से पहले शुरुआत में एक टीवी शो के एंकर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने धारावाहिक 'स्त्री' से छोटे पर्दे पर अभिनय की शुरुआत की थी.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

रेन्जुशा मेनन 'सिटी ऑफ गॉड', 'मैरीकुंडोरु कुंजाडु', 'बॉम्बे मार्च', 'कार्यस्थान', 'वन वे टिकट', 'अथभुथा द्वीपु' सहित कई टेलीविजन शो और फिल्मों में अपनी सहायक भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. इन भूमिकाओं ने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया और वो काफी लोकप्रिय हुईं.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

रेन्जुशा मेनन कई धारावाहिकों में निर्माता के रूप में भी काम कर चुकीं हैं. इसके अलावा, मेनन एक पेशेवर भरतनाट्यम डांसर भी थीं.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT