SRJD Iftar Party: बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास (Rabri Residence) पर रविवार 9 अप्रैल को शानदार इफ्तार पार्टी (Iftar Party) का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीएम नीतीश के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और महागठबंधन के कई सीनियर नेता राबड़ी आवास पर जमा हुए. इसी के साथ चिराग पासवान इफ्तार पार्टी में शामिल होने वाले बिहार के विपक्षी खेमे के पहले राजनेता रहें. बीजेपी ने JDU की तरह आरजेडी (RJD) की इफ्तार पार्टी से भी दूरी बनाए रखी.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो: क्विंट हिंदी)</p></div>

पटना में राबड़ी आवास पर 9 अप्रैल को इफ्तार पार्टी आयोजित की गई

(फोटो: क्विंट हिंदी)

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश का स्वागत किया और टोपी पहनाई

(फोटो: क्विंट हिंदी)

इस मौके पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत महागठबंधन के कई सीनियर लीडर नेता राबड़ी आवास पर जमा हुए.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

आरजेडी के इफ्तार पार्टी में एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान जब पहुंचे तो युवाओं में तेजस्वी- चिराग को लेकर काफी उत्साह रहा और जमकर नारेबाजी हुई. तेजस्वी-चिराग जिंदाबाद और बीजेपी को सत्ता में नहीं आने देंगे जैसे नारे लगे

(फोटो: क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रविवार को आरजेडी की ओर से आयोजित दावत-ए-इफ्तार में एक ओर जहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. वहीं दूसरी ओर चिराग पासवान भी पहुंचे

(फोटो: क्विंट हिंदी)

चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छूकर आशीर्वाद लिया

(फोटो: क्विंट हिंदी)

तेजस्वी ने कहा कि यह सिर्फ एक इफ्तार पार्टी नहीं, बल्कि हमारे देश की गंगा जमुनी तहजीब की पहचान है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार का हाथ जोड़ कर स्वागत किया.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

तेजस्वी ने इफ्तार पार्टी के दौरान कहा जो भी देश और बिहार का अमन व चैन छीनने की कोशिश करेगा उससे कानून सख्ती से निपटेगा.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT