Home Photos T20 World Cup: कोहली के स्ट्राइक रेट, रिंकू सिंह, कप्तानी... रोहित शर्मा ने दिया हर जवाब
T20 World Cup: कोहली के स्ट्राइक रेट, रिंकू सिंह, कप्तानी... रोहित शर्मा ने दिया हर जवाब
T20 world cup 2024: रिंकु सिंह को 15 सदस्यीय टीम में नहीं लेने पर अजीत अगरकर ने कहा कि रिंकू को बाहर करना सबसे कठिन फैसलों में से एक था.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर.
फोटो- PTI
✕
advertisement
जून में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 world cup 2024) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इसी सिलसिले में गुरूवार, 2 मई को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. जहां कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की वापसी पर अगरकर ने कहा, "आप एक अच्छा लीडर चाहते हैं. हालांकि हार्दिक पंड्या ने पहले कुछ सीरीजों में कप्तानी की थी, लेकिन विश्व कप में रोहित का फॉर्म हमारे पास मौजूदा समय के साथ जुड़ा हुआ है."
आईए तस्वीरों के माध्यम से जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन को लेकर अगरकर और कप्तान रोहित ने क्या- क्या कहा.
रिंकु सिंह को 15 सदस्यीय टीम में नहीं लेने पर अगरकर ने कहा कि एक और गेंदबाजी विकल्प होना उपयोगी हो सकता है और आप केवल 15 ही चुन सकते हैं. अगरकर ने कहा, रिंकू को बाहर करना सबसे कठिन फैसलों में से एक था. अगरकर ने आगे कहा, "रिंकू ने कुछ भी गलत नहीं किया है. उसे 15 में शामिल नहीं किया जा सका. वह एक ट्रैवलिंग रिजर्व है."
फोटो- PTI
विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल आते ही रोहित हंस पड़े और कहा कि अनुभव बहुत मायने रखता है. वहीं अगरकर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम इस पर चर्चा कर रहे हैं. वह शानदार फॉर्म में है, कोई चिंता की बात नहीं है."
फोटो- PTI
हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे की भूमिका पर रोहित ने कहा, शिवम ने आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की है लेकिन वह एक अनुभवी क्रिकेटर हैं और उन्होनें लाल गेंद से काफी गेंदबाजी की है. ऐसे खिलाड़ियों को सफलता मिलने की संभावना रहती है. अगर हमें शिवम से कुछ ओवर गेंदबाजी की जरूरत होगी तो वह गेंदबाजी करेगा. हार्दिक के साथ भी ऐसा ही. इसके साथ ही हार्दिक ने आईपीएल में नियमित रूप से गेंदबाजी भी की है.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रोहित ने टीम में ऑफ स्पिनरों की कमी के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि इस पर हमने बहुत चर्चा की कि ऑफ स्पिनर को रखा जाए या नहीं. वाशिंगटन सुंदर ने बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है. इसलिए यहां आर अश्विन और अक्षर पटेल के बीच चुनना था. हालांकि हमारे पास दो बाएं हाथ के स्पिनर हैं और हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अश्विन ने हाल में ज्यादा नहीं खेला है.
फोटो- PTI
केएल राहुल को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने पर अगरकर ने कहा, 'केएल एक शानदार खिलाड़ी हैं. परंतु हम मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी पर विचार कर रहे हैं. केएल टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. जबकि ऋषभ पंत 5वें नंबर पर खेलते हैं संजू सैमसन भी नीचे खेलने की काबिलियत रखते हैं.
फोटो- PTI
टीम में ऑफ स्पिनरों की कमी पर रोहित शर्मा ने संकेत दिया कि वह एक ऑफ स्पिन विकल्प हो सकते हैं. अगरकर ने यह कहकर प्रेस कांफ्रेंस को समाप्त किया कि उम्मीद है कि कप्तान अपना हाथ आगे बढ़ा सकते हैं.