Home Photos वर्ल्डकप 2023 के हार को याद कर भावुक हुए रोहित शर्मा, क्या कहा?
वर्ल्डकप 2023 के हार को याद कर भावुक हुए रोहित शर्मा, क्या कहा?
रोहित शर्मा ने कहा, 'फाइनल मैच से दो दिन पहले हमारी टीम अहमदाबाद में थी और हमने प्रैक्टिस की टीम ने अच्छी लय बरकरार रखी थी.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
वर्ल्डकप के फाइनल को याद कर भावुक हुए रोहित शर्मा, नहीं भूल पाएं है हार का गम
फोटो- इंस्टाग्राम
✕
advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ हाल ही में एक कॉमेडी शो में गए थे. इस दौरान शो में रोहित पिछले साल 2023 हुए वनडे विश्व कप (Cricket World Cup) में भारत को मिली हार की बात करते हुए भावुक हो गए. रोहित ने भावुक होते हुए ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए फाइनल मैच से पहले और मैच खत्म होने तक के बारे में बताया.
आइए जानते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे विश्व कप और भारतीय टीम को मिली हार के बारे में बताया.
रोहित शर्मा ने शो में कहा, 'फाइनल मैच से दो दिन पहले हमारी टीम अहमदाबाद में थी और हमने प्रैक्टिस की. टीम ने अच्छी लय बरकरार रखी थी, मानो टीम ऑटोपायलट पर थी.
फोटो- इंस्टाग्राम
रोहित ने आगे कहा, जब फाइनल मैच शुरू हुआ तो हमारी शुरुआत अच्छी रही. शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए लेकिन उसके बाद विराट कोहली और मेरी साझेदारी हुई. हमें विश्वास था कि हम अच्छा स्कोर हासिल कर सकेंगे.
फोटो- इंस्टाग्राम
रोहित ने कहा, मुझे लगता है कि बड़े मैचों में अगर आप रन बना पाते हैं और सामने वाली टीम पर दबाव बना पाते हैं. हालांकि, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा क्रिकेट खेला.
फोटो- इंस्टाग्राम
रोहित ने कहा, ''मैं सोच रहा था कि वर्ल्ड कप हमारे देश में हुआ लेकिन फिर भी हम जीत नहीं सके. मुझे लगा कि देश हमसे नाराज हो सकता है.
फोटो- इंस्टाग्राम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारतीय टीम वनडे विश्वकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
फोटो- इंस्टाग्राम
भारतीय टीम सब कुछ भुलाकर इस साल 2024 में होने वाले टी 20 विश्वकप में ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
फोटो- इंस्टाग्राम
कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर हाल ही में "द ग्रेट इंडियन कपिल" शो में गए हुए थे. वहीं उन्होंने विश्वकप से जुड़े यादों का खुलासा किया.