Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुतिन के 8 'दुश्मन' जिनकी हुई दर्दनाक मौत: कोई छत से 'गिरा', कोई गोलियों से भूना

पुतिन के 8 'दुश्मन' जिनकी हुई दर्दनाक मौत: कोई छत से 'गिरा', कोई गोलियों से भूना

Wagner Group के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की मौत पर पुतिन ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई गंभीर गलतियां की.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>पुतिन के 8 'दुश्मन' जिनकी हुई दर्दनाक मौत: कोई छत से 'गिरा', कोई गोलियों से भूना</p></div>
i

पुतिन के 8 'दुश्मन' जिनकी हुई दर्दनाक मौत: कोई छत से 'गिरा', कोई गोलियों से भूना

(ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

advertisement

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) के अपने ही देश में सबसे बड़े आलोचक या दुश्मन कौन हैं? आपके दिमाग में शायद एलेक्सी नवेलनी का नाम आएगा जिन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी. लेकिन पुतिन के ऐसे कई बड़े आलोचक और कई मायनों में ऐसे दुश्मन रहे हैं, जिनकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है.

हाल ही में वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की कथित प्लेन क्रैश में मौत हुई, इसको लेकर टीवी पर संबोधन के दौरान पुतिन ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, और प्रिगोझिन को एक प्रतिभाशाली व्यवसायी भी बताया. उन्होंने कहा कि प्रिगोझिन ने जीवन में गंभीर गलतियां कीं, पुतिन ने यह भी कहा कि दुर्घटना की जांच में समय लगेगा.

लेकिन पुतिन के कौन से 8 बड़े आलोचक रहे जिनकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई? आइए जानते हैं.

वैगनर ग्रुप (Wagner chief) के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की कथित तौर पर एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है. उन्होंने वैगनर के सैनिकों का दुरुपयोग करने के लिए क्रेमलिन की आलोचना की थी और फिर जून में रूसी नेतृत्व के खिलाफ तख्तापलट का प्रयास किया जिसके परिणामस्वरूप उन्हें और उनके सैनिकों को निर्वासित किया गया था.

(ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

दिसंबर 2022 में, रूस के दिग्गज बिजनेसमैन पावेल एंटोव अपने 65वें जन्मदिन के 25 दिन बाद, भारत के रायगडा में कथित तौर पर एक होटल की खिड़की से गिरने से मौत हो गयी.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, राजनेता और करोड़पति पावेल एंटोव ने कीव में मिसाइल हमले के बाद व्हाट्सएप पर यूक्रेन के साथ पुतिन के युद्ध की आलोचना की थी, लेकिन उन्होंने तुरंत संदेश हटा दिया और दावा किया कि इसे किसी और ने लिखा था.

(ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रूस की तेल कंपनी लुकोइल के चेयरमैन रवील मगानोव ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की खुले तौर पर आलोचना की थी. रिपोर्ट के अनुसार, युद्ध शुरू होने के तुरंत बाद, तेल कंपनी लुकोइल ने "सशस्त्र संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करने" का आह्वान किया था.

रिपोर्ट के अनुसार, एंटोव की तरह ही मगनोव की भी सितंबर 2022 में मॉस्को के एक अस्पताल की खिड़की से गिरकर मौत हो गई थी. हालांकि, लुकोइल ने एक बयान जारी किया था कि 67 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु "गंभीर बीमारी के कारण हुई" है लेकिन अब इस बयान को भी डिलीट कर दिया गया है.

(ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

डेली बीस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, दिग्गज बिजनेसमैन डैन रैपोपोर्ट ने सोशल मीडिया पर कई बार सार्वजनिक रूप से रूस-यूक्रेन युद्ध की निंदा की और यूक्रेन के लिए अपने समर्थन पर जोर दिया.

रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें अगस्त 2022 में अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में एक अपार्टमेंट के सामने मृत पाया गया था. पुलिस ने कहा कि जब उनकी लाश मिली तब उनके पास से फ्लोरिडा ड्राइवर का एक लाइसेंस, एक काली टोपी, $2500 से अधिक कैश, और नारंगी चप्पल मिली थी.

(ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बोरिस नेमत्सोव, बोरिस येल्तसिन के अधीन रूस के पूर्व उप प्रधानमंत्री थे, जो पुतिन के बड़े आलोचक बन गए - उन्होंने पुतिन पर आरोप लगाया कि वे दिग्गज बिजनेसमैन की जेब में रहने वाले व्यक्ति है जिन्होंने उन लोगों को सरकार की तरफ से कई फायदे पहुंचाए. 2015 में जब वह एक रेस्तरां से घर जा रहे थे, तो क्रेमलिन से कुछ गज की दूरी पर उन्हें चार बार गोली मारी गई थी.

(ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

बोरिस बेरेजोव्स्की एक रूसी दिग्गज शख्सियत थे. इनकी जब पुतिन से अनबन हुई तो ये ब्रिटेन भाग गए थे. अपने निर्वासन के दौरान उन्होंने पुतिन को बलपूर्वक गिराने की धमकी दी थी. मार्च 2013 में वह अपने बर्कशायर स्थित घर में मृत पाए गए थे. कहा जा रहा था कि उन्होंने आत्महत्या की है.

दरअसल वे एक बंद बाथरूम के अंदर मृत पाए गए थे और उनके गले में एक पट्टी बंधी हुई थी. हालांकि ये नहीं पता चल पाया कि मौत हुई कैसे थी.

(ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

नतालिया एस्टेमिरोवा एक पत्रकार थीं. उन्होंने चेचन्या में रूसी सरकार द्वारा किए गए कथित  मानवाधिकारों के हनन के बारे में कई खुलासे किए थे. 2009 में उनके घर के बाहर से उनका अपहरण कर लिया गया था और बाद में उन्हें सिर पर गोली लगने के घाव के साथ पास के जंगल में पाया गया था. उनकी हत्या के लिए अब तक किसी को दोषी नहीं ठहराया गया है.

(ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

एना पोलितकोवस्काया एक रूसी पत्रकार थीं जो पुतिन की आलोचक थीं. अपनी पुस्तक "पुतिन्स रशिया" में उन्होंने पुतिन पर अपने देश को पुलिस राज्य में बदलने का आरोप लगाया था. 2006 में अज्ञात हत्यारों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी, जिन्होंने उनके फ्लैट के बाहर लिफ्ट में बहुत करीब से गोली मारी थी.

उनकी हत्या के लिए पांच लोगों को दोषी ठहराया गया था, लेकिन अदालत ने पाया कि यह कॉन्ट्रैक्ट के तहत की गई हत्या थी, जिसमें 150,000 डॉलर का भुगतान "एक अज्ञात व्यक्ति" द्वारा किया गया था.

(ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT