चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने गर्लफ्रेंड उत्कर्षा पवार (Ruturaj And Utkarsha Pawar Wedding) संग शादी रचा ली है. दोनों पहली बार आईपीएल 2023 के फाइनल में साथ देखें गए थे. सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए ऋतुराज ने लिखा- "From the pitch to the altar, our journey begins". यहां देखिए शादी की तस्वीरें.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो-@ruutu.131/इंस्टाग्राम)</p></div>

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार प्लेयर ऋतुराज गायकवाड़ अपनी गर्लफ्रेंड उत्कर्षा पवार संग शादी के बंधन मेंबंध गए.

(फोटो-@ruutu.131/इंस्टाग्राम)

उत्कर्षा पवार खुद क्रिकेटर हैं. उत्कर्ष राइट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर हैं. दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर कीं, जिसके बाद सभी उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं.


(फोटो-@ruutu.131/इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- "From the pitch to the altar, our journey begins"

(फोटो-@ruutu.131/इंस्टाग्राम)

अपनी शादी पर दोनों ने सफेद रंग के कपड़े पहने. ऋतुराज की शादी की शेरवानी मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है, वहीं उत्कर्षा का लहंगा "Pallod Creations"  ने डिजाइन किया

(फोटो-@ruutu.131/इंस्टाग्राम)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्कर्षा एक ऑलराउंडर हैं. वो महाराष्ट्र के लिए खेलती हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच नवंबर 2021 में सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ खेला था.

(फोटो-@ruutu.131/इंस्टाग्राम)

उत्कर्षा फिलहाल पुणे के इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन एंड फिटनेस साइंसेस में पढ़ाई कर रही हैं.

(फोटो-@ruutu.131/इंस्टाग्राम)

बता दें, ऋतुराज ने शादी के लिए टीम इंडिया से छुट्टी ली थी. उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. ऋतुराज की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.


(फोटो-@ruutu.131/इंस्टाग्राम)

ऋतुराज और उत्कर्षा आईपीएल फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार साथ नजर आए थे. बता दें, ऋतुराज और उत्कर्षा ने महाबालेश्वर में शादी की.

(फोटो-@ruutu.131/इंस्टाग्राम)

आईपीएल 2023 में ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने 16 मैच की 15 पारियों में 42.14 के औसत और 147.50 के स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 46 चौके और 30 छक्के भी निकले. उन्होंने इस सीजन चार अर्धशतक भी लगाए और उनकी सबसे बड़ी पारी 92 रन की थी. 

(फोटो-@ruutu.131/इंस्टाग्राम)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT