सहारा ग्रुप की एंबी वैली की नीलामी रोक दी गई है, इस बात की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को गुरुवार को दी गई. कारण ये है कि 34 हजार करोड़ के इस बेहद आलीशान टॉउनशिप की नीलामी के जवाब में किसी संभावित खरीदार से जवाब नहीं मिल सका. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाले विशेष खंडपीठ को बॉम्बे हाईकोर्ट ने ये जानकारी दी.

पीठ ने ऐंबी वैली में सहारा समूह की संपत्ति अपने कब्जे में लेने के लिये एक रिसीवर नियुक्त किया था. पीठ ने नीलामी प्रक्रिया बंद करने का आदेश देते हुये साई राइडम रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड और प्राइम डाउन टाउन रियल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को सेबी-सहारा खाते में एक हजार करोड़ रुपए जमा कराने का निर्देश दिया था.

सहारा ग्रुप की एंबी वैली की नीलामी रोक दी गई है, इस बात की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को गुरुवार को दी गई. (फोटो: फेसबुक)

ये फर्म संपत्तियों को खरीदने के लिए तैयार था

इससे पहले, सहारा समूह ने कहा था कि ये फर्म मुंबई के वसई में उसकी संपत्तियों को खरीदने के लिये तैयार हैं. सहारा समूह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि वसई की संपत्ति की बिक्री से करीब एक हजार करोड़ रूपए मिलेंगे जिसे सेबी-सहारा खाते में जमा करा दिया जायेगा. पीठ ने इसके बाद दोनों फर्मो से कहा कि वे आज ही 99 करोड़ रूपए का बैंक ड्राफ्ट जमा करायें और उन्हें बाकी रकम जमा कराने के लिये एक समय सीमा तय की थी.

बता दें कि सहारा ग्रुप की एंबी वैली खूबसूरती और चमक-दमक यूरोप के किसी भी खास जगह को मात दे सकती है. इन सबके बावजूद इसे कोई संभावित खरीदार नहीं मिल रहा है.

आइए जानते हैं एंबी वैली के बारे में कुछ खास बातें:

  • 10,600 एकड़ में फैली एंबी वैली मुंबई के लोनवाला से 23 किलोमीटर की दूरी पर है. एंबी वैली को भारत की पहली प्लांड हिल सिटी भी कहा जाता है.
  • इस टॉउनशिप में आवासीय और कॉमर्शियल, दोनों संपत्तियां हैं. सुरक्षा के लिहाज से बात करें, तो यहां ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी है. यानी बिना निमंत्रण के अंदर पहुंच पाना नामुमकिन है.
  • एंबी वैली में कई सितारों के अपने बंगले भी हैं. इसमें क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक के कई नामचीन चेहरे शामिल हैं. साल 2003 विश्वकप के बाद एंबी वैली में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सौरव गांगुली समेत पूरी क्रिकेट टीम को 7 कमरों का डीलक्स अपार्टमेंट दिया गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • प्राकृतिक खूबियों से भरपूर इस टॉउनशिप की लोकप्रियता का आलम ये है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय का बंगला भी इस टॉउनशिप में हैं.
  • यहां रहने वाले ज्यादातर लोगों के पास अपना प्राइवेट जेट है, जिसके लिए सहारा ग्रुप ने टॉउनशिप में प्राइवेट रनवे भी बना रखा है.
  • बेहद मनमोहक वादियों के बीच बसी एंबी वैली वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल और स्कूल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. ऐसी सुविधाएं ही इसे देश का पहला प्लांड हील सिटी बनाती हैं.

स्पोर्ट्स की बात करें तो वॉटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे इवेंट्स यहां होते रहते हैं. साथ ही बाइक और कार रेसिंग के लिए अलग से सुविधाएं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT