Home Photos Vicky Kaushal की नई फिल्म Sam Bahadur के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे आर्मी चीफ| Photos
Vicky Kaushal की नई फिल्म Sam Bahadur के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे आर्मी चीफ| Photos
Sam Bahadur Trailer: भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की ये बायोपिक सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज होगी.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Vicky Kaushal की नई फिल्म Sam Bahadur के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे आर्मी चीफ| Photos
फोटो: Viral Bhayani
✕
advertisement
बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की नई फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur Trailer) का ट्रेलर मंगलवार, 7 नवंबर को दिल्ली में रिलीज हुआ. इवेंट में विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख मौजूद रहीं. फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) और प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला भी कलाकारों के साथ मौजूद थे. स्टार कास्ट के साथ ही आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pande) भी ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए. बता दें कि भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की ये बायोपिक सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज होगी.
विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म सैम बहादुर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. टीजर में उनके दमदार अवतार की झलक फैंस पहले ही देख चुके हैं. अब ट्रेलर में विक्की ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
फोटो: Viral Bhayani
सैम मानेकशॉ के किरदार में उन्होंने खुद को पूरी तरह ढाल लिया है. ट्रेलर में विक्की की बॉडी लैंग्वेज, डायलॉग डिलीवरी और फील्ड मार्शल के रोल में उनका टशन शानदार है.
फोटो: Viral Bhayani
इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में हैं. सान्या ने सैम की पत्नी सिलू की भूमिका निभाई है.
फोटो: Viral Bhayani
फिल्म में फातिमा सना शेख, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं.
फोटो: Viral Bhayani
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
1 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म का क्लैश रणबीर कपूर की मूवी 'एनिमल' से होगा.
फोटो: Viral Bhayani
आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे भी दिल्ली में आयोजित 'सैम बहादुर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए.
फोटो: Viral Bhayani
दो मिनट और 38 सेकंड के ट्रेलर में मानेकशॉ के शानदार 40 साल के सैन्य करियर की झलक मिलती है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ उनके संबंधों और पाकिस्तान को हराने के लिए मिलकर काम करने पर प्रकाश डाला गया है.