कांग्रेस नेता प्रिया दत्त सोमवार को अपने भाई और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची. प्रिया दत्त मुंबई की नॉर्थ-सेंट्रल सीट से बीजेपी की पूनम महाजन के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. प्रिया दत्त ने बांद्रा कलेक्टर ऑफिस पहुंकर नामांकन दाखिल किया, इस दौरान संजय दत्त भी उनके साथ रहे.

पहले ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि संजय दत्त भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन उन्होंने ट्वीट कर चुनाव लड़ने की खबरों को खारिज कर दिया. महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन है. महाराष्ट्र में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल और 29 अप्रैल को 4 चरणों में चुनाव होंगे.

उर्मिला मातोंडकर ने भी दाखिल किया नामांकन

बॉलीवुड एक्ट्रेस और कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने भी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. वह मुंबई की नॉर्थ सीट से किस्मत आजमा रही हैं.

नामांकन के बाद उर्मिला ने रोड शो भी किया. इस दौरान उर्मिला सिर पर मराठी साफा बांधे नजर आईं. उन्होंने कहा, 'सफर बहुत लंबा होगा और मुझे पूरी उम्मीद है अच्छा होगा. मुझे खुद पर यकीन है. मैं लोगों का समर्थन महसूस कर सकती हूं.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Apr 2019,04:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT