ऑटो एक्सपो 2018 में चमचमाती गाड़ियों के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारे और क्रिकेटर भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. क्रिकेट के शहंशाह सचिन, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से लेकर खिलाड़ी अक्षय कुमार भी गाड़ियों की प्रमोशन के लिए ऑटो एक्सपो पहुंचे.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' को समर्थन जताते हुए हुंडई के 'स्वच्छ कैन' को शोकेस किया. 'स्वच्छ केन' हुंडई की गाड़ियों में एक कूड़ादान होगा. साथ ही शाहरुख खान ने हुंडई की नई फेसलिफ्ट इलीट i20 की ड्राइवर सीट पर बैठकर गाड़ी की लग्जरी का लुत्फ उठाया.

शाहरुख खान ने हुंडई की नई फेसलिफ्ट इलीट i20 की ड्राइवर सीट पर बैठ कर गाड़ी का मजा लिया.फोटो: Auto Expo 2018

गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो में आए शाहरुख खान ने कहा,

स्वच्छ कैन’ एक साधारण, लेकिन दमदार विचार है और मैं हर गाड़ी रखने वालों से कहूंगा कि अब से स्वच्छ केन इस्तेमाल कर स्वच्छ भारत आंदोलन का हिस्सा बनें.

बता दें शाहरुख खान हुंडई के ब्रांड अंबेसडर हैं. शाहरुख खान हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक सैंट्रो की प्रचार में भी नजर आ चुके हैं.

बेटे अबराम को स्वच्छता आंदोलन का हिस्सा बनाने को तैयार शाहरुख

हुंडई कारपोरेट के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान ने 'स्वच्छ केन' को प्रोमोट करते हुए कहा कि वो अपने बेटे अबराम को भी स्वच्छता पर ध्यान देने और स्वच्छता आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए कहते हैं.

सोनाक्षी सिन्हा को देखने के लिए लगी भीड़

शाहरुख खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी ऑटो एक्सपो में मौजूद थीं. DC ब्रांड ने अपनी नई कार शोकेस की. सोनाक्षी ने ही इस कार से पर्दा हटाया है. कार का नाम TCA है जो टाइटेनियम, कार्बन और एल्युमीनियम का छोटा नाम है. यह कार DC डिजाइन की बिल्कुल नई कार है जिसे DC अवंती की सफलता के बाद शोकेस किया गया है.

सोनाक्षी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सोनाक्षी रेड कलर के लेदर लुक ऑउटफिट में थीं.

अक्षय कुमार की धमाकेदार एंट्री

अक्षय कुमार ने टाटा के कॉमर्शियल व्हीकल्स पेश करने के लिए इंट्रा की छत पर सवार होकर एंट्री ली.

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीर(फोटो: Auto Expo 2018)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सचिन पहुंचे अपने पसंदीदा ब्रांड

वहीं सचिन ने बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज पेश की. बीएमडब्ल्यू ने पहली बार 6 सीरीज ग्रांन टूरिज्मो को ऑटो एक्सपो में पेश किया. सचिन तेंदुलकर काफी लंबे समय से बीएमडब्ल्यू के साथ जुड़े हुए हैं.

सचिन ने बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज पेश की.(फोटो: Auto Expo 2018)
बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज के साथ पोज करते सचिन.(फोटो: अाकिब रज़ा खान)

और भी कई सेलिब्रिटी हुए शामिल

9 से 14 फरवरी तक आप ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में दुनियाभर की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों की गाड़ियों को देख सकते हैं. ऑटो एक्सपो का ये 14वां एडिशन है और इस बार इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काफी फोकस है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT