बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) फिल्मी दुनिया की वो दमदार एक्ट्रेस हैं जिनका स्टारडम वक्त के साथ हमेशा बढ़ता ही रहा है. हालांकि 'बाजीगर', ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘धड़कन’, ‘इंडियन’, ‘रिश्ते’ और ‘परदेसी बाबू’ जैसी हिट फिल्में देने के बाद शिल्पा ने कई सालों के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया और अब एक बार फिर शिल्पा शेट्टी फिल्म 'केडीः द डेविल' के साथ कन्नड़ सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं.

<div class="paragraphs"><p>(फोटोः इंस्टाग्राम)</p></div>

बी-टाउन की टैलेंटेड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने 90 के दशक में अपनी एक्टिंग से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को अपना दीवाना बना दिया था. ‘धड़कन’, 'बाजीगर', ‘इंडियन’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘रिश्ते’ और ‘परदेसी बाबू’ समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

प्रेग्नेंसी और बेटे के जन्म के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से खुद को किनारा कर लिया था. साल 2021 में उन्होंने ‘हंगामा 2’ के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था, लेकिन एक्ट्रेस दर्शकों को अपना दीवाना न बना सकीं.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

हालांकि शिल्पा शेट्टी का हिंदी में कमबैक तो फेल हो गया, लेकिन अब शिल्पा कन्नड़ फिल्मों में कमबैक कर रही हैं. शायद खुद को एक और मौका दे रही हैं. बता दें कि 18 साल बाद शिल्पा पैन इंडिया इंडिया फिल्म 'केडीः द डेविल' से कन्नड़ सिनेमा में कमबैक कर रही हैं.   

(फोटोः इंस्टाग्राम)

केवीएन प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'केडीः द डेविल' में शिल्पा सत्यवती के किरदार में नजर आएंगी. वहीं फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर प्रेम कर रहे हैं.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

फिल्म से शिल्पा शेट्टी का जो फर्स्ट लुक जारी हुआ है, उसमें एक्ट्रेस पोलका डॉट सफेद साड़ी, रेड ब्लाउज, ब्लैक चश्मा, लंबी चोटी और माथे पर बिंदी लगाए नजर आ रही हैं. 

(फोटोः इंस्टाग्राम)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अपनी एक्टिंग से लोगों को दिवाना बनाने वाली शिल्पा ने वैसे तो  फिल्म 'बाजीगर' से साल 1993 में हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था और ये फिल्म सुपहिट साबित हुई और यहीं से शिल्पा बॉलीवुड सुपरस्टार बन गईं.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

साल 1994 में रिलीज हुई शिल्पा शेट्टी की दूसरी फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद साल 1996 में प्रभु देवा की फिल्म 'मिस्टर रोमियो' से साउथ सिनेमा में डेब्यू किया. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

फिल्म 'मिस्टर रोमियो' के बाद साल 1996 में फिल्म 'सहसा वीरूदू सागर कन्या' में शिल्पा शेट्टी, वेंकटेश दग्गुबत्ती के साथ लीड रोल में नजर आई थीं. फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म में  शिल्पा के काम को देखते हुए उन्हें कॉमेडी फिल्म 'वीदेवदंडी बाबू' ऑफर हुई और इसमें शिल्पा महेश बाबू संग काम किया था. 

(फोटोः इंस्टाग्राम)

साल 2000 तक शिल्पा शेट्टी पैन इंडिया स्टार बन चुकी थीं. साल 2005 में कन्नड़ फिल्म 'ऑटो शंकर' में शिल्पा नजर आई थी. राजेंद्र बाबू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शिल्पा के साथ उपेंद्र और राधिका अहम किरदार में थे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे. इतना ही नहीं, शिल्पा शेट्टी को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. वहीं इस फिल्म को बाद में तमिल में 'अनावकारी', हिंदी में 'शिल्पा: द बिग डॉन' और मलयालम में 'सरप्पा सुंदरी' के नाम से डब किया गया था.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

फिल्म लाइफ इन ए मेट्राूे शिल्पा की करियर की आखिरी सफल फिल्म साबित हुई. ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी. इसके बाद शिल्पा की हिंदी फिल्म निकम्मा और हंगामा 2 रिलीज हुई लेकिन ये फिल्में फ्लॉप साबित हुई. 

(फोटोः इंस्टाग्राम)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT