रंगों का त्योहार होली हर साल पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल की होली और भी खास इसलिए है क्योंकि corona महामारी के दौरान लोग त्यौहार का लुत्फ नहीं उठा पा रहे थे. इस साल बिना किसी पाबंदी के लोग खुलकर होली का मजा ले पाएंगे. त्यौहार की मस्ती में अक्सर हम बहुत सी चीजों को अनदेखा कर देते हैं. जिसका खामियाजा हमें बाद में भुगतना पड़ सकता है. खासकर जब आपको अगले दिन ऑफिस, कॉलेज या स्कूल जाना हो तो ध्यान रखना जरूरी है कि आपकी त्वचा और बालों पर कोई बुरा असर ना पड़े. तो सवाल है स्मार्ट होली कैसे खेलें? इस साल सेफ और स्वस्थ्य होली खेलने के लिए इन टिप्स का इस्तेमाल करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)