Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sudarshan Setu: 2.3KM लंबा,980 करोड़ लागत, देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन|Photos

Sudarshan Setu: 2.3KM लंबा,980 करोड़ लागत, देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन|Photos

Sudarshan Setu Dwarka: प्रधानमंत्री मोदी ने 'सुदर्शन सेतु' का उद्घाटन किया.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Sudarshan Setu: 2.3KM लंबा,980 करोड़ लागत, देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन|Photos</p></div>
i

Sudarshan Setu: 2.3KM लंबा,980 करोड़ लागत, देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन|Photos

(फोटो: PTI)

advertisement

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार, 25 फरवरी को गुजरात (Gujarat) के द्वारका जिले में देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज 'सुदर्शन सेतु' (Sudarshan Setu) का उद्घाटन किया. पीएम ने पहले 'बेट द्वारका' में भगवान द्वारकाधीश की पूजा-अर्चना की. उसके बाद उन्होंने ओखा और बेट द्वारका के बीच चार-लेन वाले केबल आधारित सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया. यह ब्रिज 2.3 किलोमीटर लंबा है. इसे करीब 980 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में ओखा और बेट द्वारका को जोड़ने वाले 2.3 किलोमीटर लंबे ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया.

(फोटो: X)

ओखा और बेट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले 'सुदर्शन सेतु' का निर्माण करीब 980 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

(फोटो: X)

पीएम मोदी ने अक्टूबर 2017 में 2.3 किमी लंबे पुल की आधारशिला रखते हुए कहा था कि यह पुराने और नए द्वारका के बीच एक कड़ी के रूप में काम करेगा.

(फोटो: X)

इसमें सेतु के ऊपरी हिस्से पर सौर पैनल लगाया गया है. जिससे एक मेगावाट बिजली पैदा होती है.

(फोटो: X)

चार लेन वाले 27.20 मीटर चौड़े पुल के दोनों तरफ 2.50 मीटर चौड़े फुटपाथ हैं.

(फोटो: X)

सुदर्शन सेतु एक अनूठे डिजाइन वाला सेतु है, जिसमें दोनों ओर श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण के चित्रों से सजा हुआ फुटपाथ है.

(फोटो: X)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस सेतु के फुटपाथ के ऊपरी हिस्से पर सौर पैनल भी लगाए गए हैं, जिससे एक मेगावाट बिजली पैदा होती है.

(फोटो: स्नैपशॉट)

यह सेतु परिवहन को आसान बनाएगा और द्वारका एवं बेट-द्वारका के बीच यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा में  लगने वाले के समय में काफी कमी लाएगा.

(फोटो: X)

यह प्रतिष्ठित सेतु देवभूमि द्वारका आने वाले पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण भी होगा.

(फोटो: X)

पुल के निर्माण से पहले, तीर्थयात्रियों को बेट द्वारका तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता था. अब उनकी यात्रा आसान हो जाएगी.

(फोटो: स्नैपशॉट)

पीएम मोदी ने उद्घाटन से पहले 'बेट द्वारका' में भगवान द्वारकाधीश की पूजा की.

(फोटो: X)

आज पीएम मोदी गुजरात को 50 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात देंगे.

(फोटो: X)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT