Home Photos CM केजरीवाल के बिना दिल्ली में AAP का चुनावी अभियान शुरू, सुनीता केजरीवाल का रोड शो|Photos
CM केजरीवाल के बिना दिल्ली में AAP का चुनावी अभियान शुरू, सुनीता केजरीवाल का रोड शो|Photos
Sunita Kejriwal Road Show: सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए वोट मांगा.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
CM केजरीवाल के बिना दिल्ली में AAP का चुनावी अभियान शुरू, सुनीता केजरीवाल का रोड शो|Photos
(फोटो- क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बिना 26 अप्रैल को अपना चुनावी कैंपेन शुरू कर दिया. खास बात ये है कि चुनावी कैंपेन की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) के रोड शो से हुई है. सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए वोट मांगा.
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली में रोड शो किया.
(फोटो- पीटीआई)
26 अप्रैल को आम आदमी पार्टी ने अपना चुनावी कैंपेन शुरू कर दिया है, जिसे सुनीता केजरीवाल लीड कर रही है.
(फोटो- पीटीआई)
आम आदमी पार्टी का चुनावी कैंपेन ऐसे समय में शुरू हुआ है जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद हैं.
(फोटो- पीटीआई)
AAP के चुनावी कैंपेन के दौरान सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो किया. यहां से AAP के उम्मीदवार कुलदीप कुमार चुनावी मैदान में हैं.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
सुनीता केजरीवाल के रोड शो के दौरान 'जेल का जवाब वोट से', 'वी मिस यू केजरीवाल', 'आई लव केजरीवाल' नाम के कई पोस्टर्स देखने को मिले.
(फोटो- पीटीआई)
पूर्वी दिल्ली में सुनीता केजरीवाल के रोड शो में आम आदमी पार्टी के मंत्री, विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हुए.
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुनीता केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा, "आपके मुख्यमंत्री मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाल दिया गया, जबकि कोर्ट ने उन्हें दोषी करार नहीं दिया है. उन्होंने सीएम को जेल में इसलिए रखा क्योंकि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल से प्यार करते है."
(फोटो- पीटीआई)
सुनीता केजरीवाल ने कहा, "अगर जांच 10 साल चलेगी तो 10 साल जेल में रखेंगे. ये नया सिस्टम निकाला है कि जांच तक जेल में रखेंगे. अरविंद केजरीवाल को 22 साल से शुगर है, 12 साल से इन्सुलिन ले रहे हैं. इन्सुलिन नहीं दी तो किडनी-लिवर खराब हो जाएगा. क्या अरविंद केजरीवाल को मारना चाहते हैं."
(फोटो- पीटीआई)
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल का कसूर है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली फ्री की है. आपके बच्चों के लिए स्कूल बनाए, बस का किराया फ्री है, अब तो महिलाओं को 1000 रुपये हर महिने मिलेंगे. इसलिए केजरीवाल को गिरफ्तार किया."
(फोटो- पीटीआई)
सुनीता केजरीवाल ने अपने पति शेर बताया और कहा, "अरविंद केजरीवाल शेर हैं शेर. अरविंद केजरीवाल को कोई झुका नहीं सकता है. आज भारत मां की ये बेटी आपसे विनती करती है कि देश को तानाशाही से बचाओ. वोट की ताकत को समझो. 25 मई को सब वोट देने जाएं, लोकतंत्र को बचाएं. जेल का जवाब वोट से देंगे. सब मिलकर तानाशाही से लड़ेंगे और जीतेंगे."
(फोटो- क्विंट हिंदी)
बता दें कि, अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.