Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर जानें उनसे जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स-चुनिंदा फिल्में

सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर जानें उनसे जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स-चुनिंदा फिल्में

आज सुशांत की पुण्यतिथि पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में..

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी पुण्यतिथि पर जानें उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से</p></div>
i

सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी पुण्यतिथि पर जानें उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से

फोटो-अल्टर्ड वाई क्विंट हिंदी

advertisement

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह के निधन के 14 जून को पूरे 4 साल हो गए हैं. आज सुशांत की पुण्यतिथि है. 14 जून 2020 को अभिनेता ने हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी एक्टिंग और लुक्स के लोग दीवाने थे. हालांकि, एक्टर के निधन की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री और देश को हिलाकर रख दिया था. आज सुशांत की पुण्यतिथि पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों और बेहतरीन फिल्मों के बारे में...

सुशांत सिंह राजपूत पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल थे. वे फिजिक्स में नेशनल ओलंपियाड विनर भी थे. ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (AIEEE) में सुशांत की 7वीं रैंक आई थी.

फोटो-सुशांत सिंह राजपूत/इंस्टाग्राम

सुशांत सिंह ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी) से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की लेकिन कोर्स के तीसरे साल में उन्होंने पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग शुरू कर दी. उन्हें थियेटर और डांस क्लास ज्वाइन करने के बाद उन्हें पढ़ाई का समय मुश्किल से ही मिल पाता था इसलिए उन्होंने डीटीयू छोड़ दिया.

फोटो-सुशांत सिंह राजपूत/इंस्टाग्राम

साल 2018 में सुशांत ने इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी थी. उनका प्लॉट सी ऑफ मसकोवी में है. दोनों हाथ से लिखने का हुनर रखने वाले सुशांत के पास हाई एडवांस टेलीस्कॉप भी था. उन्होंने नासा (NASA) जाकर एस्ट्रोनेट बनने की तैयारी भी की थी.

फोटो-सुशांत सिंह राजपूत/इंस्टाग्राम

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आपको शायद ही पता हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'धूम 2' में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था.

फोटो-सुशांत सिंह राजपूत/इंस्टाग्राम

टीवी इंडस्ट्री में पहचान बनाने के बाद सुशांत ने बॉलीवुड का रुख किया. बॉलीवुड में उनका डेब्यू साल 2013 में आई फिल्म 'काई पो चे' से हुआ था. सुशांत की यह फिल्म गुजरात के गोधरा कांड पर बेस्ड थी. इसके अलावा सुशांत ने सामाजिक मुद्दों से जुड़ी कई फिल्में कीं.

फोटो-सुशांत सिंह राजपूत/इंस्टाग्राम

सुशांत ने फिल्म केदारनाथ में काम किया ,जिसमें सारा अली खान भी मुख्य भूमिका में थी. यह फिल्म साल 2013 में हुए केदारनाथ बाढ़ पर आधारित थी.

फोटो-सुशांत सिंह राजपूत/इंस्टाग्राम

सुशांत की एक और फिल्म 'छिछोरे' मेंटल हेल्थ पर बेस्ड थी, जो कॉलेज स्टूडेंट्स पर आधारित थी, जिसमें उनकी जिंदगी में आए बदलाव दिखाए गए थे.

फोटो-सुशांत सिंह राजपूत/इंस्टाग्राम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT