Home Photos आग, राख, धुआं और सुरक्षित पैराशूट से उतरा जवान.. जब जैसलमेर में क्रैश हुआ तेजस| Photos
आग, राख, धुआं और सुरक्षित पैराशूट से उतरा जवान.. जब जैसलमेर में क्रैश हुआ तेजस| Photos
Tejas Crash: भारतीय वायु सेना ने बताया कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है ताकि पता चल सके ये हादसा कैसे हुआ..
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
जैसलमेर में क्रैश हुआ तेजस, PM अटल ने दिया था नाम, यहां देखें हादसे की तस्वीरें...
(फोटो- पीटीआई)
✕
advertisement
भारत में 23 साल में पहली बार तेजस फाइटर जेट (Tejas Crash) क्रैश हो गया है. राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) में मंगलवार, 12 मार्च को तेजस क्रैश हो गया. भारतीय वायु सेना (India Air Force) ने बताया कि पायलट जेट क्रैश होने से पहले ही पैराशूट से कूद गया और सुरक्षित बाहर आ गया. इसके बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन भी किया गया है ताकि पता चल सके ये हादसा कैसे हुआ... हादसे की तस्वीरें यहां देखें...
भारतीय वीायु सेना का लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट तेजस क्रैश हो गया.
(फोटो- पीटीआई)
तेजस फाइटर जेट राजस्थान के जैसलमेर में क्रैश हुआ.
(फोटो- पीटीआई)
तेजस के क्रैश होने से पहले ही पायलट पैराशूट की मदद से बाहर आ गया.
(फोटो- पीटीआई)
तेजस एयरक्राफ्ट के साथ ये हादसा उस समय हुआ जब राजस्थान में ट्रेनिंग जारी थी.
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारतीय वायु सेना ने अपने ट्वीट में बताया है कि हादसे का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है.
(फोटो- पीटीआई)
तेजस जेट के साथ भारत में ये हादसा 23 सालों में पहली बार हुआ है.
(फोटो- पीटीआई)
जनवरी 2001 में तेजस का बनकर तैयार हुआ था. इसका नाम तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था और बताया था कि तेजस एक संस्कृत शब्द है जिसका हिंदी अनुवाद चमक होता है.
(फोटो- पीटीआई)
तेजस का निर्माण भारत में ही किया गया है, साल 1983 में तेजस के निर्माण की नींव रखी गई थी.