Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Telangana: टी राजा समेत BJP के 8 MLA, जिन्होंने प्रोटेम स्पीकर ओवैसी से नहीं लिया शपथ Photos

Telangana: टी राजा समेत BJP के 8 MLA, जिन्होंने प्रोटेम स्पीकर ओवैसी से नहीं लिया शपथ Photos

Akbaruddin Owaisi: बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने कहा, ''कोई ऐसे व्यक्ति के सामने शपथ क्यों लेगा जो हिंदुओं को धमकाता है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Owaisi के प्रोटेम स्पीकर बनने से BJP के 8 विधायक कौन जो नहीं लिये शपथ देखें तस्वीरें</p></div>
i

Owaisi के प्रोटेम स्पीकर बनने से BJP के 8 विधायक कौन जो नहीं लिये शपथ देखें तस्वीरें

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

Telangana: तेलंगाना में चुनाव के बाद जीते हुए विधायकों को शपथ दिलाने के लिये प्रोटेम स्पीकर के रूप में AIMIM के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को चुना गया. इस फैसले का विरोध करते हुए शनिवार 9 दिसंबर को बीजेपी के 8 विधायकों ने शपथ लेने से इनकार कर दिया.

बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने कहा, ''कोई ऐसे व्यक्ति के सामने शपथ क्यों लेगा जो हिंदुओं को धमकाता है, गाली देता है और हिंदू विरोधी टिप्पणी करता है? जब अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा तो हम उनके कक्ष में जाएंगे और शपथ लेंगे."

तस्वीरों के जरीये देखें टी राजा के अलावा और कौन से बीजेपी के विधायक हैं जिन्होंने शपथ लेने से इनकार कर दिया...

शपथ न लेने वाली इस लिस्ट में पहले नेता बीजेपी के फायर ब्रांड टी राजा सिंह का नाम है. टी राजा सिंह ने कहा, ''कोई ऐसे व्यक्ति के सामने शपथ क्यों लेगा जो हिंदुओं को धमकाता है, गाली देता है.

फोटो- क्विंट हिंदी

इस लिस्ट में दूसरा नाम सिरपुर निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. पी. हरीश बाबू का है.

फोटो- क्विंट हिंदी

बीजेपी के तीसरे विधायक जिन्होंने शपथ लेने से मना किया ये आदिलाबाद निर्वाचन क्षेत्र से पी शंकर का नाम है.

फोटो- क्विंट हिंदी

इस सूची में चौथा नाम राम राव पवार का है. ये मुधोले निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं.

फोटो- क्विंट हिंदी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेलंगाना में इस साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कुल आठ विधायक विजयी हुए थे. पाचवे विधायक जिन्होंने शपथ ले ने मना किया वे पी राकेश रेड्डी हैं. 

फोटो- क्विंट हिंदी

इस लिस्ट में छठा नाम के वेंकट रमण का है जो कामारेड्डी से विधायक हैं.

फोटो- क्विंट हिंदी

सातवां नाम डी सूर्य नारायण का है जो निजामाबाद से चुने गये हैं.

फोटो- क्विंट हिंदी

अंतिम विधायक जो अकबरुद्दीन ओवेसी के प्रोटेम स्पीकर बनने के कारण शपथ नहीं लेंगे इनका नाम ए महेश्वर रड्डी है. 

फोटो- क्विंट हिंदी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT