Home Photos Telangana: सेल्फी, मुहब्बत पर चर्चा... प्रचार के अंतिम दिन राहुल-प्रियंका का रोड शो| Photos
Telangana: सेल्फी, मुहब्बत पर चर्चा... प्रचार के अंतिम दिन राहुल-प्रियंका का रोड शो| Photos
Telangana Election 2023: तेलंगाना में चुनाव के लिए प्रचार अब थम गया है, 30 नवंबर को होगी वोटिंग- 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Rahul Gandhi And Priyanka Gandhi in Congress Rally
(Photo-
✕
advertisement
Telangana Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार, 28 नवंबर को तेलंगाना में रोडशो निकाला. इस दौरान उनके साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. राहुल गांधी ने दावा किया कि उनकी 'भारत जोड़ो यात्रा' ने भारतीय राजनीति को हमेशा के लिए बदल दिया क्योंकि इसने राजनीतिक चर्चा में 'मोहब्बत' शब्द को वापस ला दिया.
हैदराबाद के नामपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''महात्मा गांधी के समय में राजनीति में 'मोहब्बत' शब्द का इस्तेमाल किया जाता था.''
राहुल गांधी ने तेलंगाना में आनंद बाग चौरास्ता से मल्काजगिरि चौरास्ता तक रोड शो किया. उनके साथ कांग्रेस की महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं.
(फोटो - अरेंज्ड बाय क्विंट हिंदी)
राहुल गांधी ने अपने रोडशो के दौरान पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'भारत जोड़ो यात्रा' से पहले कोई भी राजनीति में मोहब्बत शब्द का इस्तेमाल नहीं कर रहा था. हमने राजनीति में प्यार को बढ़ावा दिया. राहुल गांधी ने दोहराया कि उनका लक्ष्य 'नफरत के बाजार' में 'मोहब्बत की दुकान' खोलना है."
(फोटो - अरेंज्ड बाय क्विंट हिंदी)
राहुल गांधी ने दावा किया कि, "यह कांग्रेस ही थी जिसने हैदराबाद मेट्रो, नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया और शहर को एक महत्वपूर्ण वैश्विक आईटी गंतव्य के रूप में विकसित किया है."
(फोटो - अरेंज्ड बाय क्विंट हिंदी)
भारत प्रेम और भाईचारे का देश है, कहते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस और अन्य कट्टरपंथी देश में नफरत फैला रहे हैं.
(फोटो - अरेंज्ड बाय क्विंट हिंदी)
राहुल गांधी ने कहा, "मैं मोदी से उस नफरत से लड़ रहा हूं जो उनके दिल में है, उनके गुस्से से है और इसीलिए अलग-अलग राज्यों में 24 मामले हैं. पहली बार मानहानि के मामले में मुझे दो साल की सजा सुनाई गई. उन्होंने मेरा घर छीन लिया. मैंने उनसे कहा कि मैं किसी इमारत में नहीं बल्कि करोड़ों लोगों के दिलों में रहता हूं.''
(फोटो - अरेंज्ड बाय क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी ने इसे विचारधारा की लड़ाई बताते हुए दावा किया कि उनका परिवार दशकों से यह लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने साफ किया कि इस लड़ाई में समझौते का कोई सवाल ही नहीं है. असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का गढ़ माने जाने वाले निर्वाचन क्षेत्र में बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और एमआईएम का बीजेपी के साथ हाथ मिला हुआ है.
(फोटो - अरेंज्ड बाय क्विंट हिंदी)
राहुल गांधी ने पूछा, "मेरे खिलाफ 24 मामले हैं. ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियां मेरे पीछे पड़ी हैं.ओवैसी के खिलाफ कितने मामले हैं. कौन सी एजेंसी ओवैसी के पीछे है." उन्होंने आगे कहा कि, "एआईएमआईएम के पास असम में कोई वोट नहीं है, लेकिन वह वहां अपने उम्मीदवार उतारते हैं और उम्मीदवारों की सूची भी बीजेपी से आती है. ओवैसी की पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा में भी चुनाव लड़ती है. जब भी वे कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं और बीजेपी की मदद कर सकते हैं, वे अपने उम्मीदवार उतारते हैं."
(फोटो - अरेंज्ड बाय क्विंट हिंदी)
राहुल गांधी ने दावा किया कि उनका पहला लक्ष्य देश से नफरत खत्म करना है. उन्होंने मोदी पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि केसीआर और औवेसी इसमें उनकी मदद कर रहे हैं. हमें केंद्र में मोदी को हराना होगा और इसके लिए सबसे पहले हमें तेलंगाना में केसीआर को हराना होगा.
(फोटो - अरेंज्ड बाय क्विंट हिंदी)
राहुल गांधी ने बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम को एक टीम बताते हुए उन्होंने पूछा कि जब केसीआर देश में सबसे भ्रष्ट सरकार चला रहे हैं तो वे उनके खिलाफ क्यों नहीं हैं. आरोप लगाया कि बीआरएस ने जीएसटी, नोटबंदी और संसद में अन्य विधेयकों को पारित कराने में मोदी का समर्थन किया.