तेलंगाना 'जन गर्जना सभा' में राहुल ने BRS को बताया- "BJP रिश्तेदार समिति"। Photo
Telangana Jan Garjana Sabha राहुल गांधी ने चेयुथा योजना की घोषणा की.
Published:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को तेलंगाना के खम्मम जिले में मौजूद
✕ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को खम्मम जिले में तेलंगाना जन गर्जना सभा की.
राहुल गांधी के स्वागत में तेलंगाना की सड़कों पर उमड़ी भीड़.
जन गर्जना सभा के दौरान तेलंगाना के कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी ने संबोधित किया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को 'चेयुथा' योजना की घोषणा की
राहुल गांधी ने 'चेयुथा' योजना में बुजुर्गों, सिंगल महिलाओं, विधवाओं और विकलांगों के लिए 4000 रुपये की मासिक पेंशन देने की गारंटी दी.
ये योजना कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद लागू होगी.
ADVERTISEMENTADVERTISEMENTजन गर्जना सभा में राहुल गांधी पर प्यार लुटा रहे स्थानीय लोग.
तेलंगाना में लोगों से बातचीत कर आश्वासन दे रहे राहुल गांधी.
राहुल गांधी को देख, जन गर्जना सभा में उमड़ी भीड़.
तेलंगाना जन गर्जना सभा को गांधी परिवार के पुतलों से सजाया गया.
तेलंगाना जन गर्जना सभा में राहुल ने BRS ( भारत राष्ट्र समिति) पर साधा निशाना .
राहुल गांधी ने BRS को दिया नया नाम कहा 'बीजेपी रिश्तेदार समिति'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)