Home Photos CID के 'फ्रेडरिक्स' का निधन, दिनेश फडनीस ने 57 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
CID के 'फ्रेडरिक्स' का निधन, दिनेश फडनीस ने 57 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Dinesh Phadnis Death: दिनेश फडनीस का जन्म 2 नवंबर 1966 को बिहार में हुआ था.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
CID के 'फ्रेडरिक्स' का निधन, दिनेश फडनीस ने 57 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
फोटो- इंस्टाग्राम/Dinesh Phadnis
✕
advertisement
टेलीविजन के लोकप्रिय शो CID में 'फ्रेडरिक्स' की भूमिका निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस (Dinesh Phadnis Death) अब इस दुनिया में नहीं हैं. 57 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. दिनेश ने मुंबई के तुंगा अस्पताल में अंतिम सांस ली. सीआईडी में दया की भूमिका निभाने वाले और दिनेश के साथी दयानंद शेट्टी ने बताया कि दिनेश की मौत मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण हुई.
सीआईडी में फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाने वाले अभिनेता दिनेश फडनीस का मंगलवार को 57 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
फोटो- इंस्टाग्राम/Dinesh Phadnis
सीआईडी में दया की भूमिका निभाने वाले और दिनेश के साथी दयानंद शेट्टी ने बताया कि दिनेश की मौत मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण हुई.
फोटो- इंस्टाग्राम/Dinesh Phadnis
इससे पहले खबर आई थी कि दिनेश को रविवार को कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में, शेट्टी ने पुष्टि की कि यह कार्डियक अरेस्ट नहीं बल्कि लीवर की समस्या थी.
फोटो- इंस्टाग्राम/Dinesh Phadnis
दिनेश फडनीस का जन्म 2 नवंबर 1966 को बिहार में हुआ था.
फोटो- इंस्टाग्राम/Dinesh Phadnis
1998 में सीआईडी सोनी टीवी पर लॉन्च हुआ. तब से दिनेश इससे जुड़े थे.
फोटो- इंस्टाग्राम/Dinesh Phadnis
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दिनेश सीआईडी के अलावा लोकप्रिय सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी काम कर चुके है.
फोटो- इंस्टाग्राम/Dinesh Phadnis
दिनेश ने फिल्में में भी काम किया हेै लेकिन वे बहुत कम हैं. फिल्म सरफरोश और सुपर 30 में सहायक भूमिका में नजर आए थे.
फोटो- इंस्टाग्राम/Dinesh Phadnis
दिनेश सीआईडी में एक इंस्पेक्टर के रूप में काम करने के अलावा, उन्होंने इसके कुछ एपिसोड भी लिखे.