Home Photos U-19 World Cup: भारत का छठा खिताब जीतने का सपना टूटा, ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन|Photos
U-19 World Cup: भारत का छठा खिताब जीतने का सपना टूटा, ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन|Photos
Under 19 World Cup 2024: फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से हराया.
द क्विंट
तस्वीरें
Published:
i
U-19 World Cup: भारत का छठा खिताब जीतने का सपना टूटा, ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन|Photos
फोटो- Altered By Quint Hindi
✕
advertisement
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC Under 19 World Cup) के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से हराया. कंगारू टीम ने चौथी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है. वहीं भारत का छठी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.
साउथ अफ्रीका के बेनोनी में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रनों का स्कोर बनाया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 43.5 ओवरो में 174 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से ओपनर बैटर आदर्श सिंह ने सबसे अधिक 47 रन बनाए. जबकि मुरुगन अभिषेक ने 42 रनों की पारी खेली.
ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से हराया.
फोटो- X
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रनों का स्कोर बनाया.
फोटो- X
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 43.5 ओवरो में 174 रनों पर ऑल आउट हो गई.
फोटो- PTI
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हरजस सिंह ने 55 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा हैरी डिक्सन और कप्तान ह्यू वेइब्गेन ने क्रमश: 42 और 48 रनों की पारी खेली.
फोटो- PTI
फाइनल मैच में राज लिम्बनी ने तीन विकेट और नमन तिवारी ने दो विकेट झटके. मुशीर खान और सौम्या पांडे के खाते में एक- एक विकेट गया.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत की तरफ से ओपनर बैटर आदर्श सिंह ने 47 रन और मुरुगन अभिषेक ने 42 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा स्कोर नहीं बना सका.
फोटो- PTI
पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान उदय सहारण और मुशीर खान सस्ते में आउट हो गए. उदय ने 8 रन और मुशीर ने 22 रन बनाए.
फोटो- PTI
ऑस्ट्रेलिया के महली बियर्डमैन और राफ मैकमिलन ने तीन- तीन विकेट झटके.
फोटो- PTI
भारतीय टीम ने नौंवी बार आईसीसी अंडर- 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया था.
फोटो- PTI
आईसीसी अंडर- 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से तीन बार हुआ है. जिसमें से भारत ने दो बार जीत दर्ज की है.