Home Photos फर्श पर लेटा 'हमलावर',पास खड़े CM योगी... NSG-UP पुलिस ने जब की मॉक ड्रिल| Photos
फर्श पर लेटा 'हमलावर',पास खड़े CM योगी... NSG-UP पुलिस ने जब की मॉक ड्रिल| Photos
Gandiv-5 मॉक ड्रिल का उद्देश्य आतंकवादी हमले, विमान अपहरण या बंधक बनाए जाने की स्थिति में कमांडो बल के ऑपरेशन की तैयारी है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
CM योगी ने देखी UP पुलिस और NSG की जॉइंट आतंकवाद विरोधी मॉक ड्रिल - Photos
(फोटो-पीटीआई)
✕
advertisement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 14 सितंबर को पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और यूपी पुलिस की 'गांडीव-5' (‘Gandiv-5’) नामक आतंकवाद विरोधी संयुक्त मॉक ड्रिल देखी. सीएम योगी ने एनएसजी द्वारा आयोजित वार्षिक अभ्यास के पांचवें संस्करण में विभिन्न सर्जिकल ऑपरेशनों की तैयारियों का भी निरीक्षण किया.
विशेष रूप से, 'गांडीव-5' मॉक ड्रिल का उद्देश्य आतंकवादी हमले, विमान अपहरण या बंधक बनाए जाने की स्थिति में कमांडो बल के ऑपरेशन की तैयारी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 सितंबर को पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और यूपी पुलिस की 'गांडीव-5' नामक आतंकवाद विरोधी जॉइंट मॉक ड्रिल देखी.
(फोटो-पीटीआई)
सीएम योगी ने एनएसजी द्वारा आयोजित वार्षिक अभ्यास के पांचवें संस्करण में विभिन्न सर्जिकल ऑपरेशनों की तैयारियों का भी निरीक्षण किया.
(फोटो-पीटीआई)
विशेष रूप से, गांडीव-5 मॉक ड्रिल का उद्देश्य आतंकवादी हमले, विमान अपहरण या बंधक बनाए जाने की स्थिति में कमांडो बल के ऑपरेशन की तैयारी है.
(फोटो-पीटीआई)
योगी सरकार लगातार दावा करती है कि वह कानून-व्यवस्था की दिशा में सक्रियता से काम कर रही है.
(फोटो-पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यूपी पुलिस और एनएसजी टीमों ने ऐसे आपातकालिक मौकों के लिए अपनी तैयारी बढ़ाने के लिए लोक भवन में एक मॉक ड्रिल 'गांडीव -5' का आयोजन किया था.
(फोटो-पीटीआई)
अभ्यास के दौरान जहां मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय में तैयारियों को परखा, वहीं लोक भवन में राज्य प्रशासन, यूपी पुलिस की विभिन्न इकाइयों और एनएसजी द्वारा संयुक्त रूप से आतंकवाद विरोधी मॉक ड्रिल आयोजित की गई.
(फोटो-पीटीआई)
1984 में, आतंकवादी खतरों और बंधक स्थितियों का मुकाबला करने के लिए सर्जिकल कमांडो ऑपरेशन को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) को स्थापित किया गया था.