Home Photos सड़कों पर सन्नाटा-पुलिस बल तैनात, हिंसा के बाद हल्द्वानी में क्या हैं हालात? Photos
सड़कों पर सन्नाटा-पुलिस बल तैनात, हिंसा के बाद हल्द्वानी में क्या हैं हालात? Photos
Haldwani violence: पुलिस ने कहा कि हिंसा प्रभावित हलद्वानी में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित हैं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
चारो तरफ पसरे सन्नाटे और तैनात पुलिस बलों के बीच देखें कैसा है हल्द्वानी का हाल|Photos
फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट
✕
advertisement
Haldwani violence: उत्तराखंड (Uttarakhand) के हलद्वानी (Haldwani) में भड़के सांप्रदायिक तनाव और हिंसा के दो दिन बाद शनिवार, 10 फरवरी को इसके बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है. हालांकि, बनभूलपुरा इलाके में अभी कर्फ्यू जारी रहेगा, जहां बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. पुलिस ने कहा कि हिंसा प्रभावित हल्द्वानी में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित हैं. 8 फरवरी को पुलिस के अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा भड़क गई थी. आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं हल्द्वानी के क्या हाल हैं?
हल्द्वानी में हिंसा 8 फरवरी को तब शुरू हुई जब जिला प्रशासन एक अवैध रूप से निर्मित मदरसे को ध्वस्त करने पहुंची. पुलिस के अनुसार, सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने मदरसे को पहले नोटिस दिया गया था, हालांकि, इससे भीड़-भड़क गई और तोड़फोड़ रोकने के लिए अधिकारियों पर हमला कर दिया. बनभूलपुरा थाने के बाहर दंगाइयों ने पथराव किया और गाड़ियों में आग लगा दी.
(फोटो- क्विंट हिंदी/ वीडियो स्क्रीनशॉट)
उत्तराखंड में हिंसा प्रभावित हलद्वानी शहर के बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है. लेकिन बनभूलपुरा इलाके में अब भी कर्फ्यू जारी है.
(फोटो- क्विंट हिंदी/ वीडियो स्क्रीनशॉट)
पुलिस बल की भारी तैनाती अभी भी है.
(फोटो- क्विंट हिंदी/ वीडियो स्क्रीनशॉट)
इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा किया. हमले की निंदा करते हुए धामी ने कहा कि घटना में शामिल सभी उपद्रवियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया चल रही है.
(फोटो- क्विंट हिंदी/ वीडियो स्क्रीनशॉट)
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने कहा कि अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 16अन्य की पहचान की गई है. जिनके खिलाफ हिंसा को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं.
(फोटो- क्विंट हिंदी/ वीडियो स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बनभूलपुरा इलाके की सभी दुकानें अभी बंद हैं. लोगों से बाहर न आने की पुलिस लगातार अपील कर रही है. जिससे यहां पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है.
(फोटो- क्विंट हिंदी/ वीडियो स्क्रीनशॉट)
बाहरी इलाकों में पुलिस द्वारा ढ़ील दिए जाने के बाद कुछ लोग बाहर नजर आ रहे. हालांकि अभी भी पूरी रौनक वापस नहीं आ पाई है.
(फोटो- क्विंट हिंदी/ वीडियो स्क्रीनशॉट)
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हलद्वानी के बाहरी इलाके में दुकानें शनिवार यानी 10 फरवरी को खुल गई हैं, लेकिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
(फोटो- क्विंट हिंदी/ वीडियो स्क्रीनशॉट)
जगह-जगह पर पुलिस ने बैरिकेड लगा रखा है.
फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने कहा, “बनभूलपुरा में कर्फ्यू जारी है…सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है…पांच लोगों की मौत हो गई."