Home Photos Uttarkashi: आंखों में आंसू, चेहरे पर खुशी-सकुशल टनल से बाहर आए मजदूरों की Photos
Uttarkashi: आंखों में आंसू, चेहरे पर खुशी-सकुशल टनल से बाहर आए मजदूरों की Photos
Uttarkashi Tunnel Rescue: 45 मिनट तक मजदूर पाइप के जरीये बाहर आते रहे. रात 8.35 बजे सभी को बाहर निकाल लिया गया. मजदूर खुद ही घुटनों के बल रेंगते हुए बाहर आए.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Uttarkashi:आंखों में आंसू, चेहरे पर खुशी...सकुशल टनल से बाहर आये मजदूरों की Photos
फोटो- क्विंट हिंदी
✕
advertisement
Uttarkashi Tunnel Rescue: 28 नवंबर को उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों ने 17 दिनों बाद पहली बार खुली हवा में सांस ली. पहला मजदूर शाम 7.50 बजे बाहर निकाला गया. 45 मिनट तक मजदूर पाइप के जरीये बाहर आते रहे. रात 8.35 बजे सभी को बाहर निकाल लिया गया. मजदूर खुद ही घुटनों के बल रेंगते हुए बाहर आए. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह रेसक्यू के दौरान उपस्थित रहे. उन्होंने सभी मजदूरों से बात की और उनका हाल पूछा. इसके बाद सभी को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया. पीएम मोदी ने भी फोन पर सभी मजदूरों से बात की.
दूसरी जिंदगी मिलने के बाद सभी मजदूरो के चेहरे पर खुशी थी. ये उन 41 मजदूरों की तस्वीर है जो टनल से 17 दिनों बाद बाहर आये.
फोटो- क्विंट हिंदी
तमाम दिक्कतों और जद्दोजहद के बाद अन्ततः यह रेसक्यू मिशन सफल रहा. सभी मजदूरों को बाहर निकालने के बचाव दल के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी.
फोटो- क्विंट हिंदी
सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने वाले हमारे हिरोज् की टीम. जिन्होने रात दिन मेहनत कर के सभी को एक नई जिंदगी दी.
फोटो- क्विंट हिंदी
बाहर आये सभी मजदूरों का अभिवादन करते सीएम पुष्कर सिंह धामी. सीएम ने सभी को फूल माला पहनाया और उनका हाल पूछा.
फोटो- क्विंट हिंदी
इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी उपस्थित रहे. इन्होंने भी सभी का हाल जाना.
फोटो- क्विंट हिंदी
इंतजार में खडें परिजन भी अपने अजीजों से मिलने के लिये बेताब नजर आये. इसी दौरान कई परिजनों के आंखों में खुशी के आंसू साफ देखे जा सकते थे. इस तस्वीर में एक व्यक्ति सीएम धामी से मिलने के बाद भावुक हो गया.
फोटो- क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जिंदगी और मौत के बीच लंबे वक्त से फंसे मजदूरों के लिये अपने परिवार जनों से मिलना बेहद भावुक कर देने वा्ला पल था. किसी ने मिलने के बाद सीने लगा लिया, तो किसी ने रोते हुए माथा चूम लिया.
फोटो- क्विंट हिंदी
ये मजदूर दिवाली के दिन 12 नवंबर को टनल के अंदर फस गये थे.
फोटो- क्विंट हिंदी
ये मजदूर चार धाम के लिए नया रास्ता बना रहे थे. उत्तरकाशी की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल का एक हिस्सा अचानक ढह गया और सभी मजदूर बाहरी दुनिया से दूर हो गये थे.
फोटो- क्विंट हिंदी
रेस्क्यू टीम ने मजदूरों को बचाने की शुरूआत की. एक प्लान फेल हुआ, तो दूसरे पर काम शुरू हुआ. कभी सुरंग के मुहाने से तो कभी पहाड़ के ऊपर से खुदाई करके मजदूरों को निकालने की कोशिश की जाती रही. लेकिन कल इनके मेहनत ने रंग लायी और सभी को बचा लिया गया.
फोटो- क्विंट हिंदी
पीएम मोदी ने टनल से बाहर आये सभी 41 मजदूरों से फोन पर बात की. पीएम ने उनके हिम्मत की सराहना और उनके बाहर आने पर खुशी जाहिर की.
फोटो- क्विंट हिंदी
टनल से बाहर आये सभी 41 मजदूरों की ये लिस्ट है. जिनमें उनके नाम और वे कहां से हैं आदि का विवरण है.