वाराणसी (varanasi) में मंगलवार को अचानक खराब हुए मौसम की मार गांव से लेकर शहर तक ने झेला. वहीं गंगा पार बसाई गई 'टेंट सिटी' (Tent City Varanasi ) भी इससे अछूती नहीं रही. तेज बारिश और हवा में गंगा पार में बसी टेंट सिटी के लगभग 21 टेंट को नुकसान पहुंचा. एक टेंट में रह रहे व्यक्ति को मामूली चोट आई, जिनका इलाज करा कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया. अगले दो-तीन दिनों तक बुकिंग कैंसिल है. सब कुछ ठीक होने के बाद ही सैलानियों को टेंट सिटी में रहने दिया जाएगा. फिलहाल टेंट सिटी बिजली और पानी के संकट से भी जूझ रहा है. बता दें कि टेंट सिटी में मंगलवार को 210 से अधिक लोग मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस टेंट सिटी का उद्घाटन इसी साल जनवरी में किया था.
यहां देखिए आंधी में उजड़ी टेंट सिटी की तस्वीरें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)