Home Photos वसुंधरा राजे ने झालरापाटन सीट से किया नामांकन, बोलीं- नहीं ले रही संन्यास | Photos
वसुंधरा राजे ने झालरापाटन सीट से किया नामांकन, बोलीं- नहीं ले रही संन्यास | Photos
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से 2003 से लगातार चार बार विधायक हैं.
नसीम अख्तर
तस्वीरें
Published:
i
वसुंधरा राजे ने झालरापाटन सीट से किया नामांकन, बोलीं- नहीं ले रही संन्यास | Photos
फोटो- Vasundhara Raje/X
✕
advertisement
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने शनिवार, 4 नवंबर को झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा सीट से 2003 से लगातार चार बार विधायक हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने नामांकन से पहले झालावाड़ स्थित राडी के बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और जीत का आशीर्वाद लिया.
नामांकन के बाद राजे ने राजनीति से संन्यास लेने वाले बयान पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि मैं कहीं नहीं जा रही हूं. मैं राजनीति से रिटायरमेंट नहीं ले रही हूं, ऐसा बिल्कुल ना सोचें. मैंने अपना आवेदन दाखिल कर दिया है.
बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा, वहीं 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 4 नवंबर को झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.
फोटो- Vasundhara Raje/X
वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से 2003 से लगातार चार बार विधायक रह चुकी हैं.
फोटो- Vasundhara Raje/X
वसुंधरा राजे को 2018 के चुनाव में झालरापाटन विधानसभा सीट से 1,16484 वोट मिले थे.
फोटो- Vasundhara Raje/X
नामांकन के बाद राजे ने राजनीति से संन्यास लेने वाले बयान पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि मैं कहीं नहीं जा रही हूं. मैं राजनीति से रिटायरमेंट नहीं ले रही हूं, ऐसा बिल्कुल ना सोचें. मैंने अपना आवेदन दाखिल कर दिया है.
फोटो- Vasundhara Raje/X
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नामांकन से पहले झालावाड़ स्थित राडी के बालाजी मंदिर भी पहुंची थीं.
फोटो- Vasundhara Raje/X
राजे ने राडी के बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और चुनाव में जीत का आशीर्वाद लिया.
फोटो- Vasundhara Raje/X
वसुंधरा राजे ने नामांकन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "आज मैं जो कुछ भी हूं, मेरे झालावाड़ परिवार की बदौलत ही हूं."
फोटो- Vasundhara Raje/X
राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा, वहीं 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.