उत्तर भारत (Weather Update) इस समय कड़ाके की ठंड और शीतलहर (Cold wave) की चपेट में है. उत्तर भारत हर सुबह घने कोहरे का भी सामना कर रहा है. दिल्ली (Delhi) ने पिछले दस सालों में ऐसी शीत लहर का सामना नहीं किया है. लगातार पांच दिनों तक राजधानी में शीत लहर जारी रही. वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में हार्ट अटैक से 98 लोगों की मौत हो गई है, इसके पीछे भी ठंडे मौसम को कारण बताया गया है. तस्वीरों के जरिए देखिए कुल्लू में झरने ने बर्फ की शक्ल ली है, कहीं देरी से चल रही ट्रेन के यात्री रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं. इंसान ही नहीं इस सर्दी के सितम का शिकार जानवर भी बन रहे हैं.

<div class="paragraphs"><p>फोटो- पीटीआई</p></div>

दिल्ली में जारी रिकॉर्ड तोड़ शीतलहर पिछले दस सालों में नहीं देखी गई. इस महीने में अब तक लगातार पांच दिनों तक शीतलहर जारी रही. इससे पहले इतने लंबे दिनों तक चले शीत लहर को 2013 में देखा गया था.

फोटो- पीटीआई

मौसम विभाग न्यूनतम तापमान देख कर शीत लहर की पहचान करता है. दिल्ली जैसे मैदानी इलाकों में अगर न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेलसियस या उससे कम है तो शीत लहर मानी जाती है. 

फोटो- पीटीआई

दिल्ली के सफदरजंग में इस महीने अब तक लगातार पांच दिनों तक शीत लहर जारी रही. 8 जनवरी को रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

फोटो- पीटीआई

दिल्ली के कई इलाकों का तापमान बीते कुछ दिनों से 1.5 से 2 डिग्री के आसपास बना हुआ है.

फोटो- पीटीआई

यूपी के कानपुर में एक हफ्ते में हार्ट अटैक से 98 लोगों की मौत हुई है. इसके पीछे कड़ाके की ठंड को कारण बताया जा रहा है. कानपुर में 10 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक जनवरी से लेकर नौ जनवरी तक सूरज कोहरे के पीछे छुपा रहा.

फोटो- पीटीआई

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस के आसपास है.

फोटो- पीटीआई

गुरुग्राम में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से सुबह के वक्त विजिबिलिटी घट कर 10 मीटर हो गई.

फोटो- पीटीआई

हिमाचल के कुल्लू में हिमालय की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड के कारण एक झरने पर बर्फ की परत जम गई

फोटो- पीटीआई

पंजाब के जालंधर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले एक हफ्ते में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच सकता है.

फोटो- पीटीआई

कई ट्रेनों के लेट होने की वजह से जालंधर में रेलवे स्टेशन पर कड़ाके की ठंड में इंतजार करते यात्री.

फोटो- पीटीआई

यूपी के मिर्जापुर का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री है, मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मिर्जापुर में न्यूनतम तापमान बढ़ सकता है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.

फोटो- पीटीआई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT