Home Photos Nancy Tyagi कौन हैं? Cannes डेब्यू में खुद के डिजाइन किए गाउन से बिखेरा जलवा । Photos
Nancy Tyagi कौन हैं? Cannes डेब्यू में खुद के डिजाइन किए गाउन से बिखेरा जलवा । Photos
Cannes Film Festival: फैशन इन्फ्लुएंसर नैन्सी त्यागी ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया, जिसके बाद इनकी खुब चर्चा हो रही है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
कौन हैं नैन्सी त्यागी? कांस डेब्यू में खुद के डिजाइन किए गाउन से बिखेरा जलवा। Photos
फोटो- इंस्टाग्राम
✕
advertisement
भारतीय फैशन इन्फ्लुएंसर नैन्सी त्यागी (Nancy Tyagi) ने 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में डेब्यू किया. फ्रांस के कांस शहर में हो रहे फिल्म फेस्टिवल में कई देशों के कलाकार अपना जलवा बिखेर रहे है. जहां इस वक्त नैन्सी त्यागी खुब सुर्खियां बटोर रही हैं. नैन्सी ने 1,000 मीटर से अधिक कपड़े से बना खूबसूरत गुलाबी गाउन पहना था, जिसे किसी डिजाइनर ने नहीं बल्कि उन्होंने खुद अपने हाथों से बनाया था. इसकी जानकारी नैन्सी ने सोशल मीडिया पर दी.
आईए यहां तस्वीरों के जरिए जानते हैं कि फैशन इन्फ्लुएंसर नैन्सी त्यागी कौन हैं, जो इस वक्त खुब चर्चा में हैं.
नैन्सी त्यागी ने कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू की कई तस्वीरों शेयर करते हुए लिखा, "77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक डेब्यूटेंट कलाकार के रूप में रेड कार्पेट पर कदम रखना कल्पना सा लगता है."
फोटो- इंस्टाग्राम
नैन्सी ने आगे लिखा, "मैंने इस गुलाबी गाउन को बनाने में अपना दिल और आत्मा लगा दी. इसे बनाने में 30 दिन और 1000 मीटर कपड़ा लगा, जिसका वजन करीब 20 किलोग्राम से अधिक था. यात्रा मुश्किल रही है, लेकिन हर पल कीमती था."
फोटो- इंस्टाग्राम
नैन्सी त्यागी ने आगे कहा, "मैं आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत खुश हूं. यह एक सपने के सच होने जैसा है, और मुझे उम्मीद है कि मेरी रचना आपको उतना ही चकाचौंध करेगी जितना आपके समर्थन ने मुझे प्रेरित किया है. दिल की गहराई से सभी का धन्यवाद!"
फोटो- इंस्टाग्राम
नैन्सी ने कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट में पिंक गाउन के साथ पिंक गलब्स और गले में कैरेटलेन का नेकलेस पहन रखा था.
फोटो- इंस्टाग्राम
लगभग चार घंटे में ही इन तस्वीरों को 3.3 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि हजारों लोगों ने कमेंट कर के बधाई दी है और साथ में तारीफें की है.
फोटो- इंस्टाग्राम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इन तस्वीरों पर एक यूजर ने लिखा, यह एक व्यक्तिगत जीत की तरह महसूस होता है, आप पर बहुत गर्व है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, एकमात्र प्रभावशाली व्यक्ति जो इस वर्ष कांस का हकदार है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, आप महान हैं, नैन्सी. यह किताबों में दर्ज हो जाएगा.
फोटो- इंस्टाग्राम
नैन्सी त्यागी 12वीं की पढ़ाई के बाद UPSC का सपना लिए दिल्ली आई थी. हालांकि कोरोना के दौर में आर्थिक स्थिति बिगड़ने के कारण उन्होंने सिलाई का काम शुरू किया.
फोटो- इंस्टाग्राम
इसके बाद नैन्सी, अपने द्वारा सिले गए कपड़ों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने लगीं जिसे ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला. साथ ही अलग- अलग आउटफिट के डिजाइनों से सुर्खियां बटोरना भी शुरू कर दिया.
फोटो- इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया में मिली जानकारी के अनुसार, नैन्सी त्यागी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनवा गांव की रहने वाली हैं.
फोटो- इंस्टाग्राम
नैन्सी त्यागी के इंस्टाग्राम में इस वक्त आठ लाख 77 हजार फोलोअर्स हैं, वहीं यूट्यूब में एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.