Home Photos Women's Health: महिलाओं में कौन सी बीमारियां साइलेंट किलर की तरह होती हैं?
Women's Health: महिलाओं में कौन सी बीमारियां साइलेंट किलर की तरह होती हैं?
International Day Of Action For Women's Health: जानिए 5 बीमारियां जो महिलाओं में साइलेंट किलर की तरह होती हैं.
अश्लेषा ठाकुर
तस्वीरें
Published:
i
Health Risks in women: महिलाओं में बढ़ते 5 हेल्थ रिस्क
(फोटो:iStock)
✕
advertisement
International Day Of Action For Women's Health: भारतीय महिलाएं अकसर परिवार के सदस्यों का ख्याल रखते-रखते अपना ध्यान रखना भूल जाती हैं. ऐसे में वो कुछ ऐसी गंभीर बीमारियों के संपर्क में आ जाती हैं, जो साइलेंट किलर की तरह होती हैं.
ऐसी कई बीमारियां हैं, जो साइलेंट रोगों की श्रेणी में आती हैं. इनमें हाइपरटेंशन (High BP), क्रोनिक किडनी रोग, ऑस्टियोपोरोसिस समेत कई रोग शामिल हैं. इनके लक्षण जब तक उभरते हैं तब तक रोग काफी एडवांस स्टेज में पहुंच चुका होता है. कई बार, लैंगिक भेदभाव के चलते भी परिवार इनके इलाज के विकल्पों को नहीं चुनता है.
फिट हिंदी ने स्त्री रोग विशेषज्ञ से जाना उन 5 बीमारियां के बारे में जो महिलाओं में साइलेंट किलर की तरह होती हैं.
ब्रेस्ट कैंसर: भारत में कैंसर रोग एक विकराल महामारी का रूप लेता जा रहा है और देश में महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
(फोटो:iStock)
सर्वाइकल कैंसर: भारतीय महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के मामले एशिया में सबसे अधिक सामने आ रहे हैं.
(फोटो:iStock)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हार्ट प्रॉब्लम: कार्डियोवैस्कुलर रोग भारत में महिलाओं की मृत्यु का बड़ा कारण है. यहां तक कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में हृदय रोगों के चलते मृत्यु के अधिक मामले दर्ज किए जाते हैं.
(फोटो:iStock)
डायबिटीज: महिलाओं में डायबिटीज के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. डायबिटीज दूसरी कई बीमारियों का कारण भी बनता है.
(फोटो:iStock)
डिप्रेशन: भारतीय महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले डिप्रेशन भी अधिक होता है. जो महिलाएं गरीबी और लैंगिक भेदभाव की शिकार होती हैं उनमें डिप्रेशन की आशंका ज्यादा होती है.
(फोटो:iStock)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)