advertisement
वुमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) का ऑक्शन शनिवार, 9 दिसंबर को मुंबई में हुआ. WPL का हिस्सा दिल्ली कैपिटल, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने कुल 18-18 खिलाड़ियों को खरीद लिया है. महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन फरवरी 2024 में खेला जाएगा.
बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि WPL का दूसरा सीजन भी पहले सीजन की तरह एक शहर में ही खेला जाएगा. एक ही वेन्यू पर खेलने का निर्णय बीसीसीआई और फ्रैंचाइजी दोनों ने मिलकर किया है.
महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में हुए ऑक्शन में कर्नाटक की ऑलराउंडर काशवी गौतम ने इतिहास रच दिया. काशवी गौतम WPL में अबतक सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर बन गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)