Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Cup: गेंद से 'दहाड़', बल्ले से 'प्रहार'... तस्वीरों में टीम इंडिया की अबतक का सफर

World Cup: गेंद से 'दहाड़', बल्ले से 'प्रहार'... तस्वीरों में टीम इंडिया की अबतक का सफर

WORLD CUP 2023: भारत की अब अगली भिड़ंत न्यूजीलैंड से 15 नवंबर को सेमीफाइनल में होगी.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>WORLD CUP 2023: विश्व कप में अजेय भारत, सभी 9 मैचों में जीत|Photos</p></div>
i

WORLD CUP 2023: विश्व कप में अजेय भारत, सभी 9 मैचों में जीत|Photos

(फोटो :PTI)

advertisement

क्रिकेट विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में लीग स्टेज में सभी 9 मुकाबले जीतकर भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है और अब सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के साथ 15 नवंबर को महामुकाबला होना है.

भारत ने इस विश्व कप में सभी टीमों को धूल चटाई, चाहे वो पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 199 रनों पर ऑल आउट करना हो या डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 129 रनों पर ऑल आउट कर मैच जीतना. भारतीय टीम ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को भी मात दी.

तस्वीरों में देखें कि इस विश्व कप में भारत का सेमीफाइनल से पहले का सफर कैसा रहा.

भारत का ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच नीदरलैंड्स के साथ था, जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 410 रन बनाए. बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने 128 रन बनाए और केएल राहुल ने भी शतक जमाया. जवाब में नीदरलैंड की टीम 250 रन के स्कोर पर ढेर हो गई और भारत ने मैच 160 रनों से जीत लिया.

(फोटो :PTI)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 326 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली ने मैच में शानदार शतक भी लगाया. 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 83 रनों पर सिमट गई और भारत ने मैच 243 रनों से जीत लिया. रवींद्र जड़ेजा ने मैच में पांच विकेट लिए.

(फोटो :PTI)

श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. शुभमन गिल 92, विराट कोहली ने 88 और श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की पारियां खेलकर भारत के स्कोर को 357 तक पहुंचा दिया. 358 रनों का पीछा करने आई श्रीलंका टीम 55 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम ने 302 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. मोहम्मद शमी शानदार 5 विकेट झटककर मैन ऑफ द मैच बने.

(फोटो :PTI)

इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में हुए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रनों का लक्ष्य दिया. इस मैच में रोहित ने कठिन परिस्थितियों में संभाला और शानदार 87 रनों की पारी खेली. रोहित के अलावा सूर्य कुमार यादव ने 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. 230 के लक्ष्य का लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 129 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और भारत ने 100 रनों के अंतर से मैच जीत लिया.

(फोटो :PTI)

न्यूजीलैंड के खिलाफ  भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 130 रनों की पारी खेली और रचिन रवींद्र ने 75 रन बनाए. न्यूजीलैंड की पारी 273 रनों पर ऑल आउट हो गई. 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 48 ओवर में टार्गेट चेज कर लिया. भारत की ओर से विराट कोहली ने 95 रनों की पारी खेली और मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके.

(फोटो: PTI)

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए थे. भारत की ओर से बुमराह, सिराज और रवींद्र जड़ेजा ने 2-2 विकेट झटके. 257 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने 41.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी.

(फोटो: PTI)

विश्व कप 2023 का अपना तीसरा मैच खेलने उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. बल्लेबाजी करते हुए पूरी पाकिस्तानी टीम 191 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से गेंदबाजी में बुमराह, पांड्या और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके. 192 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में मैच जीत लिया. इस मैच में रोहित ने 86 और श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की पारी खेली.

(फोटो: PTI)

अफगानिस्तान ने भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 131 रनों की पारी की बदौलत 8 विकेट से मैच जीत लिया.

(फोटो: PTI)

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के सामने 49.3 ओवर में 199 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन टीम ने 41.2 ओवर में केएल राहुल के 97 रन और विराट कोहली के 85 रनों की बदौलत 6 विकेट से जीत दर्ज की.

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT