Home Photos World Cup Final: रोहित की आतिशबाजी, विराट और राहुल का संघर्ष, भारतीय पारी की तस्वीरें
World Cup Final: रोहित की आतिशबाजी, विराट और राहुल का संघर्ष, भारतीय पारी की तस्वीरें
World Cup Final: भारत ने विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य दिया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
World Cup Final: रोहित की आतिशबाजी, विराट और राहुल का संघर्ष, भारतीय पारी की तस्वीरें
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट का महामुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने पहले बल्लबाजी करते हुए विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य दिया है.
विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुभमन जल्दी ही आउट हो गए. लेकिन कप्तान रोहित तेजी से रन बनाने में जुटे रहे और उन्होंने 31 गेंदों में 47 रन बनाए. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रनों पर ऑल आउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट, जोश हेजलवुड-पैट कमिंस ने 2-2 विकेट, मैक्सवेल-जम्पा ने 1-1 विकेट लिया.
क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की तरफ से विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली.
(फोटो: PTI)
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 66 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचाया.
(फोटो: PTI)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप फाइनल मैच के दौरान एक फिलिस्तीन समर्थक मैदान में घुस गया. इस दौरान उसने विराट कोहली को गले लगा लिया. हालांकि, बाद में पुलिस समर्थक को पकड़ कर पुलिस स्टेशन ले गई.
(फोटो: PTI)
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट, जोश हेजलवुड-पैट कमिंस ने 2-2 विकेट, मैक्सवेल-जम्पा ने 1-1 विकेट लिया.
(फोटो: PTI)
विराट कोहली को आउट करने के बाद जश्न मनाते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस.
(फोटो: PTI)
11वें ओवर तक टीम इंडिया 81 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी की संभालने की कोशिश की. हालांकि, विराट कोहली 54 रन के स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए.
(फोटो: PTI)
भारत की ओर से विश्व कप 2023 में विराट कोहली और रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने टूर्नामेंट में 765 रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा 597 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं.
(फोटो: PTI)
पारी की शुरुआत करने आए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन के जल्दी आउट होने के बावजूद टीम को तेज शुरुआत दी. रोहित ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए. पारी में रोहित ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े.
(फोटो: PTI)
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की ओर से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की थी.
(फोटो: PTI)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम ने रोमांचक करतब दिखाए.