Home Photos World Music Day:दर्द,प्यार,भक्ति.. भारत के 10 सिंगर-म्यूजिशियन जो दिल में उतर गए
World Music Day:दर्द,प्यार,भक्ति.. भारत के 10 सिंगर-म्यूजिशियन जो दिल में उतर गए
World Music Day: पंडित रवि शंकर को 1999 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
अंतर्राष्ट्रीय संगीत दिवस
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
ए.आर. रहमान. भारतीय संगीत का एक ऐसा नाम जिसने वंदे मातरम् से लेकर मा तुझे सलाम जैसे देशभक्ति गीत गाकर अपनी अलग पहचान तो बनाई ही है, साथ ही शाहरुख खान की दिल से और रोजा जैसी दमदार फिल्मों में भी अपने म्यूजिक के जरिए जलवा बिखेरा है. उन्हें 2010 में पद्म भूषण, भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया. 2011 में गोल्डन ग्लोब, BAFTA और दो अकादमी पुरस्कार नामांकन (Best Original Music Score और Best Original Song) से सम्मानित.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
पंडित रवि शंकर पश्चिमी दुनिया में भारतीय संगीत को प्रस्तुत करने और अमेरिकी और ब्रिटिश पॉप म्यूजिक पर अपने प्रभाव के लिए प्रसिद्ध थे. रवि शंकर को कला के क्षेत्र में भारत सरकार ने 2009 में पद्म विभूषण, से सम्मानित किया था. उन्हें 1999 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
उस्ताद जाकिर हुसैन भारतीय तबला वादक, संगीतकार, संगीत निर्माता और फिल्म अभिनेता हैं. वह तबला वादक अल्ला रखा के पुत्र हैं. उन्हें 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण सरकार द्वारा प्रदान किया गया है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
भारतीय संगीत संगठक रिकी केज ने वैश्विक रूप से प्रशंसित एल्बम 'Divine Tides' के लिए 65वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार में अपना तीसरा ग्रैमी पुरस्कार जीता है, जिसमें रॉक-लीजेंड स्टीवन कोपलैंड भी शामिल हैं. तीसरे ग्रैमी पुरस्कार जीतकर रिकी केज ने इतिहास रच दिया है और वह एकमात्र भारतीय बन गए हैं जो 3 ग्रैमी पुरस्कार जीत चुके हैं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
मोहम्मद रफी भारतीय प्लेबैक गायक और संगीतकार थे. उन्हें भारत के महान और प्रभावशाली गायकों में से एक माना जाता है. उन्हें 6 फिल्मफेयर अवार्ड और 1 नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था. 1967 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
लता मंगेशकर एक भारतीय प्लेबैक गायिका और संगीतकार थीं. उन्हें भारत में सबसे महान और प्रभावशाली गायिकाओं में से एक माना जाता था. लता मंगेशकर ने 10 पुरस्कार जीते हैं - 1959, 1963, 1966, 1970, 1994, 1995 और 2005 में फिल्मफेयर अवार्ड, 1972,1990 और 2006 में राष्ट्रीय पुरस्कार.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
अरिजीत सिंह एक भारतीय गायक हैं, उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं. अरिजीत सिंह ने 10 पुरस्कार जीते हैं - 2016 में जी सिने अवार्ड, 2014 और 2019 में IIFA, 2016, 2018, 2019 और 2015 में मिर्ची म्यूजिक अवार्ड और 2018 में राष्ट्रीय पुरस्कार.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
प्लेबैक सिंगर सोनू निगम, संगीत निर्देशक, डबिंग कलाकार और अभिनेता भी हैं. मीडिया में उन्हें हिंदी और कन्नड़ सिनेमा के सबसे अच्छे, सबसे प्रसिद्ध और सफल प्लेबैक गायकों में से एक कहा गया है. निगम को कई पुरस्कार मिले हैं. जिनमें भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री, 1 राष्ट्रीय पुरस्कार, 2 फिल्मफेयर अवार्ड और 2 फिल्मफेयर अवार्ड साउथ शामिल हैं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
श्रेया घोषाल अपनी खूबसूरत और मधुर आवाज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने भारतीय भाषाओं में फिल्मों और एल्बमों के लिए गाने रिकॉर्ड किए हैं और उन्हें अनेक पुरस्कार मिले हैं, जिनमें 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 4 केरल स्टेट फिल्म पुरस्कार, 2 तमिलनाडु स्टेट फिल्म पुरस्कार, 2 BFJA अवार्ड, 7 फिल्मफेयर अवार्ड और 10 फिल्मफेयर अवार्ड साउथ शामिल हैं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
कृष्णकुमार कुन्नाथ, जिन्हें KK के रूप में जाना जाता है, एक भारतीय प्लेबैक गायक थे. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया और गुजराती भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए. KK को एक इश्क-मोहब्बत वाले सिंगर के में भी जाना जाता है. उन्होंने भावनात्मक गाना 'पल' के लिए Screen Award for Best Singer – Male (non-film music) जीता है।
(फोटो: क्विंट हिंदी)
दुनियाभर में 21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक डे (World Music Day) मनाया जाता है. फ्रांस में इसकी शुरुआत 1982 में हुई थी. इसी मौके पर हम आपको भारत के कुछ मशहूर संगीतकार से मिलवाते हैं.