Home Photos WPL 2024 Final: RCB पहली बार बनी चैंपियन, फाइनल में दिल्ली को 8 विकेट से हराया। Photos
WPL 2024 Final: RCB पहली बार बनी चैंपियन, फाइनल में दिल्ली को 8 विकेट से हराया। Photos
WPL 2024 Final, RCB vs DC: बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली की टीम फाइनल मुकाबले में मात्र 113 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
WPL 2024 Final: RCB पहली बार बनी चैंपियन, फाइनल में दिल्ली को 8 विकेट से हराया। Photos
(फोटो: सोर्स-@RCBTweets/x)
✕
advertisement
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का खिताब स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने नाम किया है. नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया. बैंगोलर की तरफ से एलिसे पेरी ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान स्मृति ने 31 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से शिखा पांडे और मीनू मणि को 1-1 विकेट मिला.
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई. ओपनर शेफाली वर्मा ने 27 बॉल पर 44 रन की पारी खेली. जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन का योगदान दिया. RCB की श्रेयांका पाटिल ने 4 विकेट झटके, जबकि सोफी मोलेनिक्स को 3 सफलताएं मिलीं. आशा शोभना के हिस्से दो विकेट आए.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विमेंस प्रीमियर लीग-2024 में अपना पहला टाइटल जीत लिया है. टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया.
सोर्स-@RCBTweets/x
स्मृति मंधाना के नेतृत्व में आरसीबी फ्रेंचाइजी पहली बार खिताब जीतने में कामयाब हुई. स्मृति मंधाना विजेता ट्रॉफी के साथ
सोर्स-@RCBTweets/x
विजेता धनराशि प्राप्त करतीं आरसीबी की कैप्टन स्मृति मंधाना
सोर्स-@RCBTweets/x
RCB की टीम ने 19.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट चेज कर लिया. एलिस पेरी ने नाबाद 35 रन की पारी खेली.
(फोटो: PTI)
फाइनल मुकाबले में RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने 31 रनों की पारी खेली. उन्हें मीनू मणि ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
(फोटो: PTI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एलिस पेरी ने 2024 डब्ल्यूपीएल में ऑरेंज कैप जीती. वह महिला प्रीमियर लीग 2024 में 9 मैचों में कुल 341 रन बनाकर टॉप पर रहीं
सोर्स-@RCBTweets/x
आरसीबी की खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल ने पर्पल कैप अपने नाम की.
सोर्स-@RCBTweets/x
उप-विजेता टीम दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग धनराशि प्राप्त करती हुईं
सोर्स-@RCBTweets/x
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जश्न मनातीं प्लेयर्स
(फोटो: PTI)
स्मृति मंधाना का विकेट चटकाने के बाद जश्न मनातीं मीनू मणि.
(फोटो: X)
RCB की सोफी डिवाइन 32 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें शिखा पांडे ने LBW किया.
(फोटो: X)
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई.
(फोटो: PTI)
दिल्ली की तरफ से ओपनर शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 27 बॉल पर 44 रन की पारी खेली. जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन का योगदान दिया.
(फोटो: PTI)
दिल्ली की तरफ से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया. जेमिमा रोड्रिग्स और ऐलिस कैप्सी अपना खाता भी नहीं खोल पाईं. वहीं मैरिजेन कप्पक 8 और जोनासेन 3 रन ही बना सकीं.
(फोटो: PTI)
RCB की ओर से श्रेयांका पाटिल ने 3.3 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि सोफी मोलेनिक्स को 3 सफलताएं मिलीं.
(फोटो: PTI)
2023 में खेले गए टूर्नामेंट में RCB 8 मैचों में सिर्फ दो ही मुकाबले जीत पाई थी और चौथे नंबर पर रही थी.