Home Photos WPL 2024: स्मृति मंधाना और Ellyse Perry की तूफानी पारी, RCB ने UP को हराया|Photos
WPL 2024: स्मृति मंधाना और Ellyse Perry की तूफानी पारी, RCB ने UP को हराया|Photos
WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने यूपी वॉरियर्स को 23 रनों से हराया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
WPL 2024: स्मृति मंधाना और Ellyse Perry की तूफानी पारी, RCB ने UP को हराया|Photos
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
महिला प्रीमियर लीग 2024 (Women Premier League) का रोमांच जारी है. सोमवार, 4 मार्च को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स (UPW) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला खेला गया. बैंगलोर की टीम ने यूपी को 23 रनों से हराया.
मैच में टॉस जीतकर यूपी की टीम ने बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कप्तान स्मृति मंधाना (80) और एलिसे पेरी (58) की तुफानी पारी की बदौलत RCB ने 20 ओवर में 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन ही बना सकी और 23 रनों से मैच हार गई.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने WPL के 11वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 23 रनों से हराया है.
(फोटो: PTI)
इस जीत के साथ ही RCB की टीम प्वाइंट टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. RCB ने अपने 5 मैचों में 3 में जीत हासिल की है, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
(फोटो: PTI)
RCB की ओर से सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहैम और आशा शोभना ने 2-2 विकेट झटके.
(फोटो: PTI)
RCB की ओर से एलिसा पेरी और मंधाना ने दूसरे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 95 रन जोड़े. एलिसा पेरी ने शानदार 58 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े.
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रॉयल चैलेंजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने WPL में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया. उन्होंने 50 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके 3 छक्के जड़े.
(फोटो: PTI)
यूपी वॉरियर्ज की कप्तान एलिसा हीली ने 55 रन बनाकर बढ़िया इरादे के साथ बल्लेबाजी की उन्होने 7 चौके और 3 छक्के बनायें. वहीं दीप्ति शर्मा ने 33 रनों की पारी खेली.
(फोटो: PTI)
मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया. अट्टापट्टू, वेयरहम, शेहरावत का बल्ला नहीं चला.
(फोटो: PTI)
यूपी की तरफ से अंजलि, दीप्ती और एक्लेस्टोन को 1-1 विकेट मिले.
(फोटो: PTI)
यूपी वॉरियर्स की टीम प्वाइंट टेबल में 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. टीम को अपने 5 मुकाबले में से 3 में हार का सामना करना पड़ा है.