Home Photos WPL 2024: एलिस पेरी को 5 लाख, विनर RCB और रनरअप टीम को कितनी प्राइज मनी मिली?
WPL 2024: एलिस पेरी को 5 लाख, विनर RCB और रनरअप टीम को कितनी प्राइज मनी मिली?
विमेंस प्रीमियर लीग जीतने के बाद आरसीबी पर पैसों की बंपर बरसात हुई है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
देखें WPL 2024 प्राइज मनी की पूरी लिस्ट
फोटो-@RCBTweets
✕
advertisement
महिला प्रीमियर लीग 2024(WPL 2024 Final ) के फाइनल में रविवार 17 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCBvsDC) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल की. विमेंस प्रीमियर लीग जीतने के बाद आरसीबी पर पैसों की बंपर बरसात हुई है, वहीं उप-विजेता दिल्ली को भी करोड़ो रुपये मिले हैं. आइये देखते हैं किसको क्या मिला?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने दिल्ली को 8 विकेट से हराकर फाइनल मुकाबला जीता
फोटो-@RCBTweets
विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 करोड़ रूपये मिले.
फोटो-@RCBTweets
उप-विजेता टीम दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रूपये मिले
फोटो-@RCBTweets
पर्पल कैप आरसीबी की श्रेयंका पाटिल को मिला, जिन्हें 5 लाख रूपये मिले.
फोटो-@RCBTweets
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आरसीबी की एलिस पेरी ने 2024 डब्ल्यूपीएल में ऑरेंज कैप जीती. वह महिला प्रीमियर लीग 2024 में 9 मैचों में कुल 341 रन बनाकर टॉप पर रहीं. उन्हें पुरस्कार राशि 5 लाख रूपये मिली.
फोटो-@RCBTweets
सबसे ज्यादा सिक्स लगाने पर दिल्ली की शेफाली वर्मा को पुरस्कार राशि के रूप में 5 लाख रुपये मिले. इसके अलावा शेफाली को 'पॉवरफुल स्ट्राइकर ऑफ द फाइनल' का अवॉर्ड भी मिला.
फोटो-@RCBTweets
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड यूपी वॉरियर की फ्लेयर दीप्ति शर्मा को मिला.पुरस्कार राशि में उन्हें 5 लाख रूपये मिले.
फोटो-@RCBTweets
इमर्जिंन प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड आरसीबी की श्रेयंका पाटिल को मिला, इनामी राशि 5 लाख रुपये मिली.
फोटो-@RCBTweets
पॉवरफुल स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड आरसीबी की जॉर्जिआ वेयरहैम को मिला.