दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar Mantar) में भारतीय पहलवानों का रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आज दूसरा दिन था. भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस बीच प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों और सरकार के बीच बातचीत हो रही है. वहीं खेल मंत्रालय ने मामले में कुश्ती संघ से 72 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने कई बड़े खुलासे किए. आइए देखते हैं जंतर मंतर पर हो रहे दूसरे दिन के विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो: PTI)</p></div>

बजरंग पूनिया ने कहा कि ये पूरे कुश्ती जगत की लड़ाई है किसी एक आदमी की लड़ाई नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हमने अपने हक की आवाज उठाई है और जब तक जीत नहीं जाते झुकने वाले नहीं हैं.

(फोटो: PTI)

दिल्ली के जंतर मंतर में भारतीय पहलवानों का रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का 19 जनवरी को दूसरा दिन था.

(फोटो: PTI)

पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, हरियाणा में जो नया कुश्ती संघ बनाया गया है, उसमें भी बृजभूषण शरण सिंह के लोग ही मौजूद हैं.

(फोटो: PTI)

इस मामले में सरकार ने संज्ञान लेते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन बातचीत से कोई हल नहीं निकला.

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विनेश फोगाट ने बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर से कुश्ती संघ के अध्यक्ष  के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

(फोटो: PTI)

बजरंग पूनिया ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर दावा किया कि बृजभूषण सिंह विदेश भाग सकते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाया जाए.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

बीजेपी नेता और पहलवान बबीता फोगाट गुरुवार को जंतर-मंतर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि वो खिलाड़ियों के साथ हैं. सरकार भी पहलवानों के साथ है.

(फोटो: PTI)

हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर, राजस्थान राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष कृष्णा पूनिया और खेल मंत्रालय ने मामले का संज्ञान लिया है. खेल मंत्रालय ने अगले 72 घंटों में कुश्ती संघ से जवाब मांगा है.

(फोटो: PTI)

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट और सभी के दावों को नकार दिया है. उनका कहना है कि ये सारी बातें झूठी हैं. कोई पीड़ित है तो सबूत के साथ मेरे सामने आए. "आरोप सही हुए तो फांसी पर लटक जाउंगा."

(फोटो: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT