Home Photos 'Yashobhoomi' क्यों है खास? एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर, PM ने किया उद्घाटन
'Yashobhoomi' क्यों है खास? एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर, PM ने किया उद्घाटन
PM Modi मोदी 17 सितंबर को नई दिल्ली में 'यशोभूमि' कहे जाने वाले इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का उद्घाटन करेंगे.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर 'यशोभूमि'
Photo-PTI
✕
advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 17 सितंबर को नई दिल्ली के द्वारका में 'यशोभूमि' कहे जाने वाले इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) का उद्घाटन किया. साथ ही द्वारका सेक्टर-25 में बने मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन किया. यहां देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 17 सितंबर को नई दिल्ली के द्वारका में 'यशोभूमि' कहे जाने वाले इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) का उद्घाटन किया.
फोटो-पीटीआई
लगभग 5,400 करोड़ रुपये की लागत से विकसित, यशोभूमि 73 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है. इसमें मुख्य ऑडोटोरियम, ग्रैंड बॉलरूम, 13 मीटिंग रुम सहित 15 कन्वेंशन रूम शामिल हैं.
फोटो-पीटीआई
'यशोभूमि' 11,000 से अधिक लोगों की मेजबानी करने में सक्षम है.
फोटो-पीटीआई
कन्वेंशन सेंटर का पूर्ण हॉल लगभग 6,000 मेहमानों की बैठने की क्षमता से सुसज्जित है.
फोटो-पीटीआई
प्रेस रिलीज के अनुसार, "ऑडिटोरियम में ऑटोमेटिक सीटिंग सिस्टम है. इसके फ्लोर को जब चाहा जाए खाली यानी सपाट किया जा सकता है और जब चाहें ऑडिटोरियम स्टाइल में सीटिंग की व्यवस्था की जा सकती है."
फोटो-पीटीआई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ग्रैंड बॉलरूम में पंखुड़ियों की सीलिंग है. इसकी क्षमता 2500 मेहमानों की है. ओपन एरिया में 500 लोगों के बैठने की जगह है.
फोटो-पीटीआई
यशोभूमि के एक्सहिबिशन हॉल का उपयोग प्रदर्शनियों, ट्रेड फेयर और व्यावसायिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जाएगा
फोटो-पीटीआई
कन्वेंशन सेंटर का प्लेनरी हॉल विजिटर को ग्लोबल लेवल एक्सपीरियंस प्रदान करेगा.
फोटो-पीटीआई
भारत मंडपम की तरह इसमें वाटर री हार्वेस्टिंग पर खास जोर दिया गया है. इसमें 100 फीसद वेस्ट वाटर का फिर से इस्तेमाल किया जाएगा.
फोटो-पीटीआई
पूर्ण रूप से तैयार होने के बाद यह एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा. 2025 में यह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा.