मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Podcast Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नोटबंदी के 5 साल: क्या स्वच्छ 'इकनॉमी' का ये अभियान काले धन को साफ कर पाया?

नोटबंदी के 5 साल: क्या स्वच्छ 'इकनॉमी' का ये अभियान काले धन को साफ कर पाया?

डेमॉनीटाइजेशन : पॉडकास्ट में सुनिए विशेषज्ञों को जो बता रहे हैं कि नोटबंदी से सबसे ज्यादा तकलीफ किसे हुई.

फ़बेहा सय्यद
पॉडकास्ट
Published:
<div class="paragraphs"><p>डेमॉनीटाइजेशन : पॉडकास्ट में सुनिए नोटबंदी पर बात करते विशेषज्ञों को</p></div>
i

डेमॉनीटाइजेशन : पॉडकास्ट में सुनिए नोटबंदी पर बात करते विशेषज्ञों को

(फोटो: श्रुति माथुर/क्विंट हिंदी)

advertisement

काले धन, भ्रष्टाचार, नकली नोट और आतंकवाद से निपटने के लिए 2016 में पीएम मोदी के 500 और 1000 के नोटों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा को उनके समर्थक 'मास्टर स्ट्रोक' कहने लगे.

हालांकि इस स्ट्रोक ने काले धन से ज्यादा नौकरियों पर वार किया, लेकिन क्या सरकार काले धन को सिस्टम में से निकाल के फेंकने में सक्षम रही ? क्या कोई ऐसी आर्थिक प्रगति हुई है जिसे नोटबंदी के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है?

इन सवालों के जवाब के लिए, हमने NDTV के पूर्व मैनेजिंग एडिटर, औनिंद्यो चक्रवर्ती से बात की. हमने पत्रकार, ब्रजेश दुबे से भी बात की, जिन्होंने घोषणा से पंद्रह दिन पहले ही विमुद्रीकरण की खबर ब्रेक की थी.

आखिर उन्होंने ये कैसे किया? इसके लिए सुनिए नोटबंदी पर ये खास पॉडकास्ट.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT