advertisement
त्योहार का सीजन आने वाला है. दिवाली, दशहरा, धनतेरस में बाजार सजने को तैयार हैं. लेकिन अर्थशास्त्री चिंतित हैं.. चिंता ये कि बाजार तो तैयार हैं लेकिन क्या ग्राहक भी तैयार हैं? बाजार में पिछले कई महीनों से छाया मंदी का अंधेरा क्या त्योहारों की रोशनी में दूर होगा.
इसी बीच आज RBI ने मॉनेटरी पॉलिसी जारी कर दी है उससे थोड़ी राहत तो मिलने की उम्मीद है. RBI ने आज लगातार पांचवी बार लैंडिंग रेट यानि ब्याज दरों में कटौती की है. मतलब आपके कर्ज पर ब्याज घटने की पूरी उम्मीद है लेकिन कब तक और कैसे?
तो अब तक रेपो रेट था 5.40 परसेंट जो घटकर 5.15% पर आ गया है. इसी तरह रिवर्स रेपो रेट में भी घटकर 4.90% पर आ गया है. रिजर्व बैंक ने CRR 4% SLR 19% पर बरकरार रखा है. कॉरपोरेट टैक्स घटने के बाद अब RBI की कोशिश है कि ग्रोथ को फोकस में रखते हुए ब्याज दरें घटाईं जाएं. ताकि फेस्टिव सीजन में लोग थोड़ी खरीददारी करने निकलें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined