मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Podcast Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पॉडकास्ट | अमित शाह ने कहा-‘कश्मीर में सब चंगा सी’, क्या ये सच है?

पॉडकास्ट | अमित शाह ने कहा-‘कश्मीर में सब चंगा सी’, क्या ये सच है?

पॉडकास्ट | अमित शाह का संसद में बयान, कश्मीर में सब चंगा सी

फ़बेहा सय्यद
पॉडकास्ट
Published:
गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार यानी 20 नवंबर को पार्लियामेंट के विंटर सेशन के दौरान राज्यसभा में कहा कि जम्मू -कश्मीर में हालात बिल्कुल सामान्य हैं, लेकिन कुछ रिपोर्टें गृह मंत्री के बरक्स बातें करती हैं.
i
गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार यानी 20 नवंबर को पार्लियामेंट के विंटर सेशन के दौरान राज्यसभा में कहा कि जम्मू -कश्मीर में हालात बिल्कुल सामान्य हैं, लेकिन कुछ रिपोर्टें गृह मंत्री के बरक्स बातें करती हैं.
फोटो : क्विंट हिंदी 

advertisement

गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार यानी 20 नवंबर को पार्लियामेंट के विंटर सेशन के दौरान राज्यसभा में कहा कि जम्मू -कश्मीर में हालात बिल्कुल सामान्य हैं, स्कूल हॉस्पिटल्स न्यूज़ पेपर्स छपने से लेकर कारोबार तक सब ठीक है. यानी कश्मीर में सब चंगा सी. अगर गृह मंत्री की बात मान लें तो कश्मीर में रोजमर्रा की जिंदगी वापस पटरी पर आती दिख रही है. लेकिन कुछ रिपोर्टें गृह मंत्री के बरक्स बातें करती हैं.

स्टोन पेल्टिंग यानी पत्थरबाज़ी को लेके गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने भी मंगलवार को लोकसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के तहत विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के बाद पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है. लेकिन उन्हीं के दिए डेटा के अनुसार दरअसल पत्थरबाजी बढ़ी है. मंत्री के दिए डेटा के मुताबिक जनवरी से जुलाई तक हर महीने पत्थरबाजी की औसतन 51 घटनाएं हुईं लेकिन अगस्त से नवंबर के बीच औसतन 63 घटनाएं हुईं. अब सवाल ये उठता है कि कश्मीर की स्थिति के बारे में क्या सही डेटा सामने आया है? इसी पर बात करेंगे आज की बिग स्टोरी पॉडकास्ट में.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT