advertisement
24 अक्टूबर को हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आ गए और अगले दिन अखबारों की सारी हेडलाइन इन दो राज्यों ने लूट लीं. लेकिन इन दो राज्यों के अलावा भी देश के 17 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ. मोटे तौर पर देश के अलग-अलग हिस्सों से जनादेश आया है और इन नतीजों में कई इशारे छुपे हैं.
निचोड़ ये निकल रहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद और आर्टिकल 370 के कारनामे के बाद भी बीजेपी की पकड़ कमजोर हुई है. जो कि चुनाव के पहले किए जा रहे सारे अनुमानों के ठीक उलट है.
24 अक्टूबर को 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आए. बीजेपी के पास पहले 20 विधानसभा सीटें थीं, अब बीजेपी के पास सिर्फ 17 सीटें बचीं. वहीं कांग्रेस के पास पहले 12 विधानसभा सीट थी, अब उपचुनाव के बाद भी 12 ही सीटें बची हैं. वहीं लोकसभा की दो सीटों सतारा और समस्तीपुर में भी चुनाव हुए.. एक पर बीजेपी की विरोधी NCP और एक पर सहयोगी पार्टी ने चुनाव जीता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined