advertisement
19 साल की उन्नाव रेप सर्वाइवर के मुजरिम कुलदीप सिंह सेंगर, जिसने दो साल पहले उस लड़की के साथ गैंगरेप किया, आखिरकार इस मामले में दोषी करार दिया गया.
लेकिन ये फैसला आते-आते बीच में बहुत कुछ हो गया. रेप सर्वाइवर के पिता की न्यायिक हिरासत में मौत हो गई जिसके बाद उसने UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस के बाहर खुद को आग लगानी चाही.
यही नहीं, इस साल, 28 जुलाई को जब वो अपने वकील और परिवार के साथ रायबरेली जा रही थी तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक के साथ उसकी कार टकरा गई. ट्रक की नंबर प्लेट पर कालिख पुती थी. हादसे में उसकी चाची और चाची की बहन की मौत हो गई. उस लड़की को कई चोटें आईं और वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में मौत से लड़ती रही. इस पॉडकास्ट में आज इस केस के बारे में बात करेंगे, द क्विंट की सीनियर कॉरस्पोंडेंट ऐश्वर्या अय्यर जो उस वक्त कोर्ट में मौजूद थी जब इस केस का फैसला सुनाया जा रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined