advertisement
रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
इनपुट्स: शादाब मोइजी और कौशिकी कश्यप
म्यूजिक: बिग बैंग फज
बिहार चुनाव का ऐलान होते ही कई ऐसे फैक्टर सामने आ चुके हैं, जिनसे ये विधानसभा चुनाव और भी ज्यादा दिलचस्प हो चुका है. एलजेपी के एनडीए से अलग होकर नीतीश के खिलाफ चुनाव लड़ने के फैसले ने सियासी समीकरणों को उलझा दिया है. वहीं इस चुनाव में नए दावेदार भी ताल ठोकने को तैयार हैं. इस चुनाव से अपना डेब्यू करने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी की प्लुरलस पार्टी मैदान में उतर चुकी है. भले ही तमाम सियासी समीकरण बिठा दिए गए हों, लेकिन सबसे अहम किरदार जनता के मन की बात क्या है ये अभी किसी को नहीं पता.
पिछले कई दिनों से आपको बिहार चुनाव 2020 की 360 एंगल कवरेज वैसे तो क्विंट की इंग्लिश और हिंदी, दोनों वेबसाइट्स पर मिल ही रही होगी, और पॉडकास्ट में भी हम ने पहले बिहार चुनाव का पॉलिटिकल एनालिसिस किया था. लेकिन आज इस पॉडकास्ट में हम बात करेंगे इस वक्त हो रही हलचल की, बताएंगे कि किसकी रैली में क्या हो रहा है और कौन अपनी सियासी जमीन तलाशने की कोशिश में जुटा है. साथ ही आप सुनेंगे बिहार की जनता को, जो बता रही है कि कौन से मुद्दे उनके लिए हैं खास.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined