मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Podcast Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019TikToK, Helo जैसी ऐप पर बैन क्या चीन को सबक सिखाने के लिए काफी है?

TikToK, Helo जैसी ऐप पर बैन क्या चीन को सबक सिखाने के लिए काफी है?

इस बैन के बाद जिन सैंकड़ों कंपनियों में चीन का निवेश है उनका क्या?

फ़बेहा सय्यद
पॉडकास्ट
Published:
इस बैन के बाद जिन सैंकड़ों कंपनियों में चीन का निवेश है उनका क्या?
i
इस बैन के बाद जिन सैंकड़ों कंपनियों में चीन का निवेश है उनका क्या?
फोटो : क्विंट हिंदी 

advertisement

सरहद पर चीन के साथ तनाव के मद्देनजर भारत सरकार ने चीनी मूल के 59 ऐप्लिकेशन्स और वेब सर्विसेज पर बैन लगा दिया है.

हमारे हैंडसेट में जाने अनजाने में डाउनलोड हुए ना जाने कितने ऐप हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गए. हमने कहां गौर किया था कि कौन सा ऐप चीनी है, कौन सा अमेरिकी और कौन सा शुद्ध देसी. वो तो बस जरूरत के मुताबिक डाउनलोड होते गए.

लेकिन 29 जून को सरकार ने जब TikTok, Shareit, WeChat, UC Browser, Helo समेत 59 ऐप्स को बैन करने का ऐलान किया तो पता चला कि ये सब चीनी घुसपैठिए हैं जो हमारे मोबाइल फोन में घुसकर हमारी सेक्योरिटी और प्राइवेसी की जासूसी कर रहे हैं.

सुर्खियां कुछ ऐसी बनीं कि हमने सरहद पर चीन की गुंडागर्दी का करारा जबाव दिया है. चीनी इकनॉमी की इससे कमर टूट जाएगी वगैरह. लेकिन सवाल कई हैं.

  • मसलन जिन सैंकड़ों कंपनियों में चीन का निवेश है उनका क्या?

  • भारत और चीन के साइबर रिश्ते क्या हैं?

  • क्या हमारे देश का साइबर कानून इतना लचीला है कि चीनी कंपनियां उसमें आराम से सेंध लगा सकती हैं?

इन्हीं पहलुओं को आज पॉडकास्ट में एक्सपर्ट्स से समझेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT